Honda Activa EV इस दिन लॉन्च होकर देगी दस्तक, मिलेगी यह रेंज और कीमत रहेगी इतनी

Picsart 24 08 23 15 29 54 471

Honda Activa EV

भारत के ऑटो बाजार के अंदर होंडा का Honda Activa Scooter इस कदर फेमस है कि हर कोई अगर नया स्कूटर लेने जाता है तो होंडा एक्टिवा स्कूटर ही खरीदता है. इसकी पापुलैरिटी आप सेल्स के पायदान से ही अंदाजा लगा सकते हैं. होंडा एक्टिवा उन स्कूटर में शामिल है जो सबसे टॉप की सेल करते हैं.

आज के समय में होंडा एक्टिवा के आपको कई सारे वेरिएंट अवेलेबल मिलेंगे. अलग-अलग फीचर और अलग-अलग कीमत के अंदर ग्राहक के अनुसार होंडा एक्टिवा अलग-अलग वेरिएंट में पेश की गई है. आपको होंडा के शोरूम पर होंडा 4G 5G और 125 तक मिल जाएगी. लेकिन अब खबर आ रही है कि बहुत जल्द होंडा एक्टिवा अपना इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करने जा रहा है.

बता दें, Honda Activa EV फिलहाल लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन इसकी चर्चा हर जगह इंटरनेट पर वायरल है. इसकी कई तस्वीरें भी वायरल हो रही है जो लोगों को काफी आकर्षित कर रही हैं. दावा किया जा रहा है कि होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक जैसे ही लॉन्च होगी तो इसकी सेल्स में बहुत बड़ा उछाल आएगा. अगर आप भी होंडा एक्टिवा अपकमिंग इलेक्ट्रिक वेरिएंट की सारी जानकारी जानना चाहते हैं, तो जानिए इस आर्टिकल में.

Picsart 24 08 23 15 31 43 674

Honda Activa EV Powerful Motor

आने वाली अपकमिंग होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावरफुल मोटर दिया जाएगा, जो ज्यादा से ज्यादा आपको रेंज प्रोवाइड करवा सके. इसमें आपको 5 से 6 किलोवाट तक की पीक पावर देने वाला दमदार मोटर दिया जाएगा, जिससे आपका स्कूटर एकदम फर्राटे भरेगा. यह मोटर 25 Nm तक का टार्क आपको जेनरेट करेगा.

Honda Activa EV All Advance Feature

सभी डिजिटल और नई टेक्नोलॉजी पर आधारित होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के अंदर आपको फीचर मिलेंगे. इसमें आपको कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, हेलमेट के लिए याद स्पेस, लो बैटरी इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, आदि जैसे सभी फीचर दिए जाने वाले है.

जानिए क्या हो सकती है कीमत

इसकी कीमत की जानकारी अभी साफ तौर पर होंडा द्वारा स्पष्ट नहीं की गई है. लेकिन अनुमान है इसकी कीमत ₹1,00,000 रुपए से शुरू होकर ₹1,20,000 के आस पास हो सकती है. खबर है कि यह Upcoming Honda Activa EV स्कूटर मैदान में आकर सभी बाकी अन्य टू व्हीलर निर्माता कंपनी के स्कूटर को मात देने वाली है. दमदार टक्कर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकती है ऐसी संभावनाएं हैं. TVS iQube, और बजाज Chetak जैसे स्कूटर भी अब सेल में पीछे हो सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top