TVS Ronin बहुत ही सस्ती EMI पर खरीदें, जानें पूरी फाइनेंस प्लान डिटेल्स

Picsart 24 08 23 13 10 28 896

TVS Ronin

TVS Bike निर्माता कंपनी की बाइक्स ऑटो बाजार के अंदर सेल्स में अच्छे पायदान पर रहती है. टीवीएस मोटर अपनी बाइक के हर एक मॉडल को अच्छे फीचर और दमदार इंजन के साथ पेश करता है. दमदार इंजन की बात की जा रही है तो टीवीएस की एक बाइक जिसका नाम TVS Ronin है इसको लोग इसके सॉलिड इंजन के लिए ही काफी पसंद करते है. इसकी सेल भी जमकर ऑटो बाजार में हो रही है.

यह एक ऐसी एडवेंचर बाइक है जिसका डिजाइन पूरी तरह से स्पोर्ट्स लुक में दिया है जो खासकर युवाओं को अट्रैक्ट कर देते है. हर एक युवा भी यही चाहता है कि उसके पास स्पोर्ट्स बाइक हो जिसे वो सड़कों पर खलबली मचा दें. अगर आप टीवीएस की कोई एडवेंचर भरी बाइक लेना चाहते है तो TVS Ronin को खरीदें. यह एक ऐसी बाइक है जिसका लुक रेट्रो स्पोर्ट्स बाइक का है. वहीं इसका बॉडी का डिजाइन एकदम लुभा देने वाला है. इसके अलावा इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी खास है. अगर आप इस बाइक को लेने वाले है तो इसकी पूरी जानकारी जानिए. साथ ही इस आर्टिकल में हम आपको TVS Ronin बाइक की EMI की जानकारी भी देंगे.

Picsart 24 08 23 13 10 53 446

जानिए TVS Ronin के सभी फीचर्स की पूरी डिटेल्स

सभी डिजिटल फीचर के साथ TVS Ronin Bike आपको ऑटो बाजार के अंदर मिलने वाले है. इसमें आपको ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल डिस्पले, साइड स्टैंड, मैप नेविगेशन, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर आपको मौजूद मिलेंगे.

जानिए Engine की जानकारी

Engine कि जानकारी भी जान लीजिए, इसका इंजन काफी अच्छी और तागड़ी परफॉर्मेस के साथ आपको मौजूद मिलेगा. इसमें आपको तगड़ा वाला धांसू 225.9 cc सिंगल-सिलिंडर, आयल-कूल्ड इंजन दिया जा रहा है जो काफी अच्छी परफॉरमेंस देने में मदद करता है. यह इंजन आपको 20.4 bhp की पावर और 19.93 Nm टार्क जेनरेट करेगा. इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स भी दिया गया है.

जानिए कीमत की जानकारी

कीमत भी जानकारी भी दे देते है. इसकी कीमत आपको शो रूम में ₹1.50 लाख (एक्स-शोरूम) रहने वाली है. वहीं अगर आप इसको फाइनेंस प्लान पर लेना चाहते है तो आपको यह सुविधा भी मिलेगी. आप बैंक से लोन लेकर इसको कुल 30 हजार की पेमेंट करनी होगी जिसके बाद आप केवल 3296 की EMI देंगे हर महीने. यह बैंक लोन कंफर्म होने के बाद ही आपको चुकानी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top