Health News
करी पत्ते में मौजूद प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन सी, कैल्सियम, कैरोटीन, आयरन आदि जैसे सभी पोषण तत्व मौजूद होते है, जो आपके पूरे शरीर के लिए काफी लाभकारी माने गए है. अगर आप करी पत्ते का सेवन करते है तो इस से आपको कई सारे लाभ मिलने वाले है. अब आप सोचेंगे भला एक छोटी सी करी पत्ता से आपको क्या क्या लाभ मिलेगा. तो आपको बता दें यह छोटा सा करी पत्ता बड़ा लाभ आपको देने वाला है. तो आइए जानते है आज इस आर्टिकल में की अगर आप रोजाना बासी मुंह करी पत्ता चबाकर खाएंगे तो इससे आपके शरीर को क्या-क्या लाभ मिलेंगे.
खून को बढ़ाएं
रोजाना अगर बासी मुंह आप करी पत्ता चबाकर खाएंगे, तो इससे आपके शरीर में आयरन की कमी कभी भी नहीं होगी. बासी मुंह करी पत्ता चबाने से ब्लड काउंट तेजी से बढ़ता है और एनीमिया जैसी बीमारी नहीं होती.
बीपी होगा कंट्रोल
पोटेशियम की मात्रा भरपूर मात्रा में करी पत्ता में मौजूद होती है, जो आपके बीपी को कंट्रोल रखने में मददगार रहती है. तो जिन भी लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है वह बासी मुंह रोजाना करी पत्ता चबाकर खा सकते हैं और अपने बीपी को नियंत्रण में रख सकते हैं.
स्किन करेगा ग्लो और गोरा
एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटीफंगल आदि जैसे सभी गुण करी पत्ता में मौजूद होते हैं, जो त्वचा की सुंदरता बनाने के लिए काफी लाभकारी माने गए हैं. तो अगर आप बसी मुंह करी पत्ता चबाकर खाएंगे तो इससे न केवल आपके शरीर को कई सारे लाभ मिलेंगे बल्कि आपके चेहरे की सुंदरता भी बरकरार रहेगी. यहां तक कि आपका फेस पर निकलने वाले मुंहासे दाग धब्बे पिंपल्स भी दूर होंगे.
हड्डियां होंगी स्ट्रांग
करी पत्ती में कैल्शियम की मात्रा भी भरपूर मात्रा में भारी होती है. तो अगर आप रोजाना बासी मुंह करी पत्ता चबाकर खाएंगे तो इससे आपका कैल्शियम का लेवल बढ़ेगा और आपकी हड्डियां मजबूत होगी.
इम्यूनिटी करेगा मजबूत
अगर आपको एकदम फिट और स्वस्थ रहना है तो बेहद ही जरूरी है कि आपका इम्यूनिटी सिस्टम एकदम मजबूत हो. तो अगर आप बासी मुंह करी पत्ता का सेवन करते है तो आपकी इम्यूनिटी पूरी तरीके से मजबूत होगी और आपका शरीर बीमारियों से भी बचा रहेगा.
डायबिटीज रहेगी एकदम नयंत्रण
अगर आपके भी घर में कोई डायबिटीज का मरीज है, तो आप भी अपने शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए रोज बासी मुंह करी पत्ता खा सकते है. इस से आपका शुगर लेवल एकदम नियंत्रण में रहेगी.