Samsung Galaxy A92
अगर आप भी ओप्पो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी या फिर वीवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी को छोड़कर सैमसंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के ही स्मार्टफोन चलते हैं, तो अब चमकती हुई बॉडी के साथ सैमसंग ने पेश किया है अपना एक न्यू हैंडसेट. बता दें सैमसंग के इस फोन का नाम है Samsung Galaxy A92 5G स्मार्टफोन.
इस फोन की बॉडी डिजाइनिंग की अगर बात करें तो फोन का लुक इतना शानदार और बेहतरीन दिया है कि अच्छे अच्छे फोन इसके आगे फेल नजर आ रहे है. वहीं अगर आप शौक रखते है जमकर वीडियो बनाने और फोटो लेना का तो इसके बैक के आपको प्राइमरी कैमरा शानदार 200 मेगापिक्सल के साथ दिया है जो एकदम बेस्ट और परफेक्ट फोटो वीडियो आपको देगा. इसके अलावा अगर बात करें इस Samsung Galaxy A92 5G स्मार्टफोन में मिलने वाली बैटरी की तो इसकी बैटरी की कैपेसिटी इतनी ज्यादा है कि इसको आप एक बार में फुल चार्ज करके पूरा दिन चला सकते हैं. आइए पूरी जानकारी जानते है सैमसंग के इस फोन की पूरे डिटेल से.
Samsung Galaxy A92 All Features And Display Information
Samsung Galaxy A92 5G Phone की अगर स्क्रीन की बात करें तो इसकी स्क्रीन आपको एक बड़ी स्क्रीन के तौर पर फुल HD प्लस गोरिल्ला प्रोटक्शन ग्लास में दी जाएगी. यह स्क्रीन आपको 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन में मिलेगी. जो 165 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान आपको आराम से करेगी. इसके अलावा इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस Samsung Galaxy A92 फोन में आपको मिडियाटेक डाइमेंशन 1300 चिपसेट का प्रोसेसर दिया जा रहा है. जो कि एकदम लेटेस्ट प्रोसेसर है.
Samsung Galaxy A92 Camera Specifications
Samsung Galaxy A92 5G Phone के कैमरा क्वालिटी की अगर बात करें तो इसमें आपको बैक में और फ्रंट में शानदार क्वालिटी वाला कैमरा दिया है. जिससे आप अच्छे फोटो ले सकते है और एकदम क्लियर क्वालिटी में वीडियो बना सकते है. इसके बैक में आपको 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है जो कि इसका बैक का प्राइमरी कैमरा है. इसके अलावा इसके फ्रंट में वीडियो कॉलिंग के लिए और सेल्फी लेने के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
Battery capacity
इस फोन की बैटरी परफॉर्मेंस की अगर बात करें तो, Samsung Galaxy A92 फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी दमदार बैटरी के तौर पर दी गई है. जो 150W फ़ास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आपको मिलेगी. यह एक नॉन रिमूवेबल बैटरी के तौर पर आपको मिलेगी.