Motorola Edge Smartphone के लुक्स ने सबको किया हक्का बक्का, 200MP कैमरा संग 150W चार्जर

Picsart 24 08 22 10 36 28 590

Motorola Edge Smartphone

अगर सबसे पहले स्मार्टफोन की बात करें, तो वो और किसी फोन निर्माता कंपनी का नहीं बल्कि मोटरोला स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का ही रहा है. भले ही आज फोन मार्केट में हर एक फोन कंपनी अपने बेस्ट फोन के साथ लॉन्च हो रही है. लेकिन आज भी मोटरोला का दबदबा टेक मार्केट के अंदर शुमार है. हाल ही में सभी अन्य फोन निर्माता कंपनियों को टक्कर देने के लिए मोटोरोला ने अपना पेश कर डाला है एक नया स्मार्टफोन.

इस स्मार्टफोन का नाम है Moto Edge 60 Ultra Smartphone इसके लुक और इसकी बॉडी की अगर बात करें तो इसमें आपको तगड़ी सॉलिड और दमदार बॉडी दी गई है. वहीं इसमें पिक्चर क्वालिटी इतनी परफेक्ट है की इस से आप शानदार वीडियो और फोटो आराम से ले सकते हैं. इसके अलावा बैटरी का रिस्पांस भी काफी तगड़ा रहने वाला है. आइए जानते है इस Moto Edge 60 Ultra Smartphone की पूरी जानकारी.

Picsart 24 08 22 10 35 06 040

डिस्पले स्क्रीन की जानकारी

सबसे पहले आपको इस मोटोरोला के Moto Edge 60 Ultra 5G Smartphone में मिलने वाली स्क्रीन की जानकारी बता देते है. इस हैंडसेट में आपको फुल HD वाली फुल स्क्रीन के साथ 6.82 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी है. जो आपको 165Hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम रहने वाली है. साथ ही बता दें इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले का 1200×2780 पिक्सल रेजोल्यूशन रहने वाला है. अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया जाता है.

कैमरा की जानकारी

इस मोटोरोला के बैक और फ्रंट दोनों साइड में आपको शानदार सेल्फी कैमरा और बैक कैमरा दिया है बेस्ट मेगापिक्सल के साथ. बता दें बैक साइड का मैन कैमरा 200MP का दिया गया है. इसके साथ ही दूसरा कैमरा इसका आपको 50 MP अल्ट्रा वाइड मेगापिक्सल के साथ अल्ट्रा वाइड में दिया गया है. तीसरा बैक कैमरा भी इसका आपको 50MP ल डेप्थ सेंसर के साथ मौजूद मिलेगा. रही फ्रंट कैमरा की बात तो इसके फ्रंट में आपको 60MP फ्रंट कैमरा दिया गया है वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए.

इंटरनल स्टोरेज

इंटरनल स्टोरेज की अगर बात करें तक इसमें आपको 8GB रैम 128 जीबी इंटरनल 12GB रैम 128 जीबी इंटरनल और 16GB रैम 512 जीबी इंटरनल मेमोरी दी जाती है. सबकी कीमत भी अलग अलग रखी है.

बैटरी की जानकारी

बैटरी की बात करें तो, Moto Edge 60 Ultra 5G स्मार्टफोन में आपको तगड़ी बैटरी दी जाती है जो कि 4600mAh की बैटरी है. इसको आप केवल 24 मिनट में चार्ज कर सकते है आसानी से वो भी 150 वॉट के चार्जर के साथ.

कीमत और लॉन्च डेट जानें

अगर इस आने वाले Moto Edge 60 Ultra 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह मोबाइल आपको मार्केट में ₹29999 से लेकर ₹39999 के बीच लॉन्च हुआ मिलेगा. लेकिन इसको कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी अभी आधिकारिक रूप से नहीं आई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top