Auto-Taxi Strike
आपको बतादें, कि आज और कल इन दोनों दिनों के दौरान Delhi-NCR में Auto-Taxi Strike ऑटो-टैक्सी हड़ताल रहने वाली है. ऐसे में आम लोगों को कई परेशानियों का सामना भी करना पडत्र सकता है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि एनसीआर के प्रमुख ऑटो टैक्सी चालक संगठनों की तरफ से ये घोषणा की गई है कि आने आल यानि 22 अगस्त और 23 अगस्त दोनों दिनों के दौरान ऑटो-टैक्सी की हड़ताल जारी रहेगी. रिपोर्ट के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि तकरीबन 4 लाख से भी ज्यादा इन दोनों दिनों के चलते सड़कों पर नही दिखने वाले है. ऐसे में इन हड़ताल के कारण से भारी तादाद में लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
ये सेवांए होगी प्रभावित
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि आज यानि 22 अगस्त को टैक्सी और एप आधारित कैब सेवा बंद रह सकती है. इसके साथ ही में टैक्सी चालक सेना यूनियन, राजधानी टूरिस्ट ड्राइवर यूनियन, दिल्ली ऑटो तिपहिया ड्राइवर यूनियन समेत कई और सुवांए भी आज हड़ताल पर रह सकती है. बताया जा रहा है, कि तकरीबन 15 तरह की चालक सुवांए आज बंद है. जहां पर टैक्सी चालकों ने दो दिनों के लि संयुक्त हड़ताल का ऐलान किया है.
खबरों के हवाले से बताया जा रहा है, कि आल दिल्ली के जंतर मंतर पर टैक्सी चालक युनियन और ड्राइवर का धरना प्रदर्शन जारी रहने वाला है. इसके साथ ही में ये हड़ताल कल भी जारी रहने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि एक लाख , चार लाख टैक्सियां और साथ ही में एक लाख से अधिक कैब आज हड़ताल पर होने के कारण से नही चलने वाली है.
किशन वर्मा ने जारी किया बयान
आपको बतादें, कि ऑल दिल्ली ऑटो-टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यू. के अध्यक्ष किशन वर्मा ने हाल ही में इस हड़ताल को लेकर के अपना बयान जारी किया है. जिसमें कि उन्होनें बताया है, कि किस प्रकार से टैक्सी और ऑटो सेवाओं को कैब सेवाओं और अन्य ऐप व्हीकल सेवाओं के कारण से नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं पर कैब चालकों का भी कंपनियों के द्वारा शोषण किया जा रहा है. जहां पर चालकों से मोटा कमीशन लिया जाता है. ऐसे में कंपनियां अपनी मनमानी करती है.