कावासाकी को किया जापान बाजार मैं लॉन्च

kuaki

कावासाकी ने अपने 2023 एलिमिनेटर क्रूजर मोटरसाइकिल को जापानी बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को स्टैंडर्ड और एसई जैसे दो ट्रिम्स में लाया गया है. इस बाइक के भारतीय बाजार में भी आने की उम्मीद है. इस बाइक का मुकाबला होंडा रेबेल 300 से होगा.  

कैसा है डिजाइन?

कावासाकी एलिमिनेटर क्रूजर बाइक के नए वर्जन में रेट्रो स्टाइल को बरकरार रखा गया है. इसमें एक राउंड शेप्ड एलईडी हेडलाइट, एक भारी गोल फ्यूल टैंक, ड्यूल पीस सीट सेटअप और पार्शियल एक्सपोज्ड फ्रेम के साथ एक क्रूजर स्टांस मिलता है. इसमें कोई क्रोम वर्क  नहीं दिया गया है, जो की पहले वाले एलिमिनेटर में मिलता था. पूरा बॉडीवर्क और पार्ट्स को ब्लैक फिनिश दी गई है. नए एलिमिनेटर में फ्रंट और रियर कैमरे दिए गए हैं, जो डैश-कैम की तरह इस्तेमाल किए जाते हैं. इसमें एक छोटी बाइकिंग फेयरिंग भी दी गई है.
कैसा है इंजन?

नई कावासाकी एलिमिनेटर में एक 398cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47बीएचपी की पावर और 37एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ फ्रंट में 310mm डिस्क और रियर में डुअल-चैनल ABS के साथ 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. 

इस बाइक के फ्रंट में 18 इंच और 16 इंच के रियर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इस मोटरसाइकिल का वजन 176 किलोग्राम है और इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इसके सीट की हाइट 735 mm है.  

कितनी है कीमत?

नई कावासाकी एलिमिनेटर क्रूजर की शुरूआती कीमत को जापान में 7,59,000 येन (करीब 4.71 लाख भारतीय रुपये) रखा गया है. जबकि इसके टॉप-स्पेक एसई वेरिएंट की कीमत 8,58,000 येन (लगभग 5.33 लाख रुपये) है. अगले कुछ समय में इसके भारतीय बाजार में आने की भी संभावना है. 

किससे होगा मुकाबला?

इस बाइक का मुकाबला होंडा रेबेल 300 से होगा, जिसमें एक 286cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है. इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.30 लाख रुपये है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top