Honda CGX 150 बाइक ने ऑटो बाजार में मचा दी धूम, जानें दमदार फीचर्स और इंजन की डिटेल्स

Picsart 24 08 20 09 29 39 461

Honda CGX 150

भारत के ऑटो बाजार में अगर टू व्हीलर सेक्शन के अंदर Honda की बाइक्स की बात करें तो, काफी अच्छी बिक्री करते हुए होंडा की बाइक आपको मिल जाएंगी. होंडा की बाइक्स के मॉडल अपने सॉलिड बॉडी और दमदार इंजन के साथ साथ एकदम बजट वाली कीमत में मौजूद होती है. तो अगर आप भी होंडा की कोई नई बाइक लेने की सोच रहे है तो होंडा ने लॉन्च की है एक न्यू बाइक.

बता दें, इस बाइक का नाम है Honda CGX 150 बाइक. इसमें आपको सभी खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. इसका इंजन भी एकदम सॉलिड और दमदार मिलेगा जो अच्छा मायलेज देगा. इसके अलावा यह बाइक इतनी पावरफुल होने वाली है कि इसको आप टूटी हुई सड़कों पर भी आराम से चला सकेंगे. इस बाइक को अलग अलग वेरिएंट के साथ होंडा ने पेश किया है. अगर आप भी इस बाइक की पूरी जानकारी जानना चाहते है तो जानिए इसकी पूरी डिटेल.

Picsart 24 08 20 09 30 46 006

Honda CGX 150 Engine

इस बाइक में आपको दमदार और सॉलिड Engine दिया जाता है जो फर्राटेदार स्पीड भरेगा. बता दें इसमें आपको 149.68 cc का तगड़ा इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 8,500 rpm पर 14.5 PS का पीक पावर और 6,000 rpm पर 13.5 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.

इसके अलावा इसकी पावर और High Speed की जानकारी भी जान लीजिए. होंडा की इस न्यू बाइक में आपको 17 इंच के व्हील साइज मिलने वाला है. वहीं आपको ये इंजन 12bhp की हाई पावर देगा. साथ ही यह बाइक आपको डुअल कलर ऑप्शन के साथ दी जा रही है. इसके अलावा इसके हाई स्पीड की अगर बात करें तो यह होंडा की बाइक आपको सड़क पर 98kmph की टॉप स्पीड जनरेट करने वाली है.

Honda CGX 150 Price

कीमत की अगर जानकारी दें तो आपको यह बाइक होंडा के शो रूम में 1.24 लाख रूपये से शुरू मिलेगी, जो कि इसकी ऑन रोड कीमत है. फिलहाल यह बाइक अभी लॉन्च नहीं हुई है लेकिन खबर है इसको अगले साल की शुरुआत महीने में ही लॉन्च करने की पूरी तैयारी है.

All Features & Specification

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर बात की जाए तो इसके अंदर आपको एक्स्ट्रा एडवांस और डिजिटल फीचर मिलने वाले है. इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, लो फ्यूल इंडिकेटर, फ्यूल गेज, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, कंफर्टेबल सीट, आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर आपको मिलने वाले है. इसके अलावा बता दें इसको होंडा द्वारा तीन अलग अलग वेरिएंट में पेश किया जाने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top