Rajdoot
इन दिनों खासकर युवा क्रूज़र बाइक को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे है. हर युवा यह सपना देख रहा है कि उसके पास उसकी अपनी खुद की एक क्रूज़र बाइक हो, जिससे वो एडवेंचर कर सके. तो अगर क्रूज़र बाइक की बात होती है तो रॉयल एनफील्ड का नाम सबसे ऊपर आता है. रॉयल एनफील्ड बाइक का हर एक मॉडल कड़क लुक और सॉलिड इंजन के लिए फेमस है. लेकिन अब रॉयल एनफील्ड बुलेट तक के पसीने निकालने सबसे पुरानी बाइक यानी Rajdoot की होने जा रही है रिएंट्री.
जी हां दोस्तों आपको बता दें, Rajdoot Bike 90 के दशक में ऐसी बाइक रह चुकी है कि जब भी यह सड़कों पर गुजरती थी तो लोगों की निगाहें इसी पर टिक जाती थी. अब वही खलबली फिर से मचाने के लिए राजदूत हो रही है फिर से नए अंदाज में लॉन्च.
अबकी बार इस न्यू Rajdoot को एकदम अमेजिंग लुक और डिजाइन के साथ रिलॉन्च किया जाएगा. साथ ही अबकी बार इस में 350 सीसी का धाकड़ Engine भी फर्राटे काटने के लिए दिया जाएगा. आइए जानते है पूरी जानकारी इस न्यू आने वाली Rajdoot बाइक में क्या क्या मिल सकता है.
न्यू Rajdoot बाइक के सभी फीचर्स
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस आने वाली Rajdoot बाइक के अंदर आपको अबकी बार सब कुछ अमेजिंग और इंट्रेस्टिंग मिलेगा. इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कंफर्टेबल सीट, डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर, फॉग लाइट, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, ब्रेक लाइट आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर दिए जाने वाले है.
नई Rajdoot का क्या होगा मायलेज
मायलेज की अगर बात करें तो इसके अंदर आपको काफी जबरदस्त माइलेज मिलने वाला है. बता दें अनुमान लगाया जा रहा है और खबरें भी निकलकर सामने आ रहे हैं कि राजपूत बाइक में आपको 45kmpL तक का जबरदस्त माइलेज मिलने वाला है.
Rajdoot Bike का तगड़ा इंजन
इस आने वाली राजदूत बाइक में आपको धाकड़ और कड़क Engine दिया जाने वाला है. खबर है कि इसमें आपको 350 सीसी तक का धाकड़ इंजन मौजूद मिलेगा. जो एकदम शानदार परफॉमेंस देने में सक्षम होगा.
New Rajdoot Bike की क्या रहेगी कीमत
आने वाली न्यू Rajdoot Bike के कीमत अभी आधिकारिक तौर पर बाइक कंपनी द्वारा नहीं बताई गई है. लेकिन अनुमान है कि इस बाइक की मार्केट में करीब 2.25 लाख तक में उतारा जाएगा. अब आप अगर इसके लॉन्च डेट को जाना चाहते हैं तो बता दे अभी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है कि इसको कब तक लॉन्च किया जाएगा.