पिछले कुछ सालों में बहुत सारी कंपनियों ने भारत में अपने कई उल्लेखनीय लैपटॉप को लॉन्च किया है, जो आपकी जेब खाली किए बिना दिन भर में आपके काम आपकी मदद करते हैं और कई नए और अच्छी सुविधाओं के साथ आते हैं। ऐसे में यदि आपका बजट 50,000 रुपए से लेकर 100000 रुपए तक है तो यहाँ हम आपको बता रहे है कुछ बेस्ट लैपटॉप और उसके फीचर्स।
ASUS Vivobook 14, Intel Core i7 Laptop
Vivobook की सीरीज वाले इस ASUS Laptop को देश में बड़े पैमाने पर पसंद किया जाता है और इसकी ओवरआल यूजर रेटिंग 4.2 स्टार की है। यह i7 Laptop आपके लिए 37Wh की क्षमता वाले बैटरी के साथ आता है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 6 घंटे तक कार्य करने की अनुमति देता है।
Lenovo IdeaPad Slim 5 Intel Core i7 Laptop
Best Laptop Under 100000 की लिस्ट का यह Lenovo Laptop एक प्रमुख दावेदार है और इसे 76Wh की भारी भरकम क्षमता वाले बैटरी के साथ पेश किया जाता है, जो कि एक बार चार्ज होने पर आपको लगातार 8 घंटे तक कार्य करने की अनुमति देता है। इस i7 Laptop को विंडो 11, ऑफिस 2021, बैकलिट कीबोर्ड और फिंगरप्रिंट रीडिंग जैसी सुविधाएं इन बिल्ट फीचर्स के रूप में मिल जाती हैं।
15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले
8 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ
16GB की रैम और 512GB का रोम
HP Pavilion Plus 12th Gen Intel Core i7 Laptop
यदि आप प्रोफेशनल हैं या फिर क्रिएटिव हैं तो आपके लिए पवेलियन की फैमिली वाला यह HP Laptop एक बेहतर विकल्प है। यह i7 Laptop एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 10.15 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करता है और इसे बैकलिट कीबोर्ड, फिंगरप्रिंट रीडर, एमएस ऑफिस और एलेक्सा कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाता है।
14 इंच की फुल HD डिस्प्ले
16GB की रैम और 1TB का रोम
10 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ
Xiaomi Notebook Pro AntiGlare Display Intel Core i5 Laptop
इसे एक बार चार्ज होने पर 11 घंटे तक चलने वाले बैटरी के साथ पेश किया जाता है। इस i5 Laptop को विंडो 11 होम, MS ऑफिस 21, बैकलीट कीबोर्ड और फिंगरप्रिंट जैसी सुविधाएं इनबिल्ट फीचर्स के रूप में मिलता है।
14 इंच की फुल HD डिस्प्ले
16GB की रैम और 1TB का रोम
11 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ