New Maruti Alto 800
भारतीय ऑटो बाजार के फोर व्हीलर सेक्शन की अगर बात करें तो, यहां मारुति की गाड़ियां सबसे अधिक ग्राहकों को पसंद आती है. सड़कों पर भी आपको सैकड़ो गाडियां मारुति सुजुकी की दौड़ती हुई दिख जाएंगी. हमेशा अपने ग्राहकों के दिलों को जीतने के लिए मारुति अपने नए-नए मॉडल इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर उतरती रहती है.
मारुति एक ऐसी कार निर्माता कंपनी है, जो अपने ग्राहकों की डिमांड को समझते हुए अपने हर एक मॉडल में सुविधा देती है. अगर बात करें मारुति के सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल की, तो वह कोई और नहीं बल्कि मारुति अल्टो है. मारुति अल्टो भारतीय ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति की एक गाड़ी है.
इसकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए देख के मारुति ने भी बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दे मारुति अब अपनी New Maruti Alto 800 नए वर्जन में पेश करने की पूरी तैयारी में है. कहा जा रहा है कि ये आने वाली न्यू ऑल्टो 800 गाड़ी नई नई गाड़ियां को मात देने वाली है. इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर इतना सुंदर होने वाला है कि लोग इसको देख के ही अट्रैक्ट हो जायेंगे. आइए जानते है इस आने वाली New Maruti Alto 800 गाड़ी की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

New Maruti Alto 800 Expected Engine Information
अगर बात करें इस आने वाली New Maruti Alto 800 के इंजन की तो आपको बता दें, इसमें आपको तगड़ा वाला 796 सीसी का हाइटेक पॉवर के साथ धांसू इंजन दिया गया है. यह इंजन आपको 47 bhp की पॉवर और 69 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. इसके अलावा बता दें इस कार के इंजन को f8d इंजन के साथ जोड़ा गया है. अगर बात करें इस आने वाली गाड़ी के माइलेज की तो इसमें आपको लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान होगा.
New Maruti Alto 800 Expected Price
अगर कीमत की बात करें तो जानकारी के मुताबिक अपको बता दें, इस आने वाली मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 न्यू गाड़ी की कीमत 7 लाख रुपए से शुरू होने की संभावना है. यह कीमत ऑन रोड होकर लगभग 750000 रुपए तक बढ़ जाएगी. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है, तो यह सुविधा भी मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा दी जा रही है. जिसके जरिए आप डाउन पेमेंट कर इस गाड़ी को अपना बना सकते है. फाइनेंस की पूरी जानकारी आप मारुति सुजुकी के शोरूम पर जाकर ले सकते है.