Ola Roadster: 579KM तक की रेंज के साथ लॉन्च होने की तैयारी में Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक

Picsart 24 08 16 09 20 17 927

Ola Roadster

बता दें, इन दिनों लोग अब पेट्रोल वाली बाइक्स और गाड़ियों को छोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर ज्यादा रुख रख रहे है. इसी चीज को समझाते हुए चाहे टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी हो या फिर फिर व्हीलर कार निर्माता कंपनी हर कोई अपने इलेक्ट्रिक वर्जन पेश कर रहा है. इसी बीच खबर आई है कि अब देश की जानी मानी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन कंपनी यानि कि Ola अपनी बहुत जल्द पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने की पूरी तैयारी में है.

ओला की इस पहली आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक का नाम होगा Ola Roadster Electric बाइक. जानकारी के मुताबिक पता चला है कि इसको ओला तीन अलग अलग वेरिएंट में पेश करने की पूरी तैयारी में है. तीनों वेरिएंट इसके रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो में लॉन्च होंगे. सभी को ओला अलग अलग बैटरी पैन के साथ पेश करेगा. अगर आप भी इस बाइक को लेने का विचार कर रहे है तो जान लीजिए कि इस Upcoming Ola Roadster Electric Bike में क्या क्या आपको मिलेगा.

Picsart 24 08 16 09 21 31 250

Ola Roadster Electric Bike Expected Price

आपको बता दें, इस आने वाले ओला की Ola Roadster Electric Bike के तीनों मॉडल्स की कीमत अलग अलग होने वाली है. बात अगर पहले मॉडल यानी रोडस्टर एक्स वेरिएंट की करें तो इसकी कीमत आपको 74,999 रूपये तक देनी होगी. इसके दूसरे मॉडल यानी रोडस्टर वेरिएंट की कीमत आपको 84,999 तक रखी गई है और इसके तीसरे मॉडल यानी रोडस्टर प्रो को आप 99,999 रुपए तक में ले सकते है. यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है. जो ऑन रोड होकर बढ़ जाती है.

Ola Roadster Electric Bike Expected Battery Pack

अगर ओला की इस वाली इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी पैक की जानकारी दें तो इसमें आपको जबरदस्त बैटरी रेंज मिलने वाली है. तीनों मॉडल के अंदर आपको अलग अलग बैटरी मिलेगी जो ज्यादा पॉवर जेनरेट कर के लंबी रेंज देगी. पहले वेरिएंट रोडस्टर एक्स में आपको 2.5Kwh पॉवर की बैटरी दी जाने वाली है. बात अगर दूसरे वेरिएंट यानि रोडस्टर की बैटरी पैक की करें तो इसमें आपको 3.5kwh तक का बैटरी पैक मिलेगा और इसके अलावा इसके तीसरे मॉडल यानी रोडस्टर प्रो में आपको 4.5kwh तक का बैटरी पैक दिया जाने वाला है.

Picsart 24 08 16 09 20 59 042

अगर रेंज की और पॉवर की बात करें तो आपको बता दें,ओला के रोडस्टर एक्स और रोडस्टर का लुक और डिज़ाइन एकदम अट्रैक्टिव दिया है जो इंटरनेट तक पर वायरल हो रहा है. इन दोनों मॉडल का लुक काफी हद तक एक जैसा ही पेश किया गया है. इसके अलावा अगर बात Roadster X वेरिएंट के टॉप मॉडल की करें तो इसमें आपको 4.5kWh बैटरी पैक दिया जाता है जो सिंगल फुल चार्ज होने के बाद आपको लगभग 200 किलोमीटर तक का सफर करवाएगा.

मिलेंगे Ola Roadster Electric Bike में शानदार फीचर्स

अगर बात करें Ola Roadster Electric बाइक के फीचर्स की तो आपको बता दें इसके Roadster X वाले वेरिएंट में कई शानदार और बेहतरीन फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए है. इसमें आपको तीन मोड्स मिलने वाले है जो कि स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको मोड्स होंगे. इसके अलावा इसमें आपको फुल एचडी वाली ड्राइवर डिस्प्ले स्क्रीन, मैप्स टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, स्मार्टफोन ऐप्स ऑपरेटर सिस्टम आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर आपको मौजूद मिलेंगे.

कब होगी लॉन्च

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें ओला की इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है. अगर आप भी इसको अपना बनाना चाहते है तो बता दें आप इसको ओला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लिए बुक कर सकते है. वहीं डिलीवरी की अगर बात करें तो इसको अगले साल जनवरी में डिलीवर कर दिया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top