सबकी बैंड बजाने आई Bajaj Avenger Street बाइक, डिजिटल फीचर्स के साथ कीमत कम

Picsart 24 08 15 08 42 14 343

Bajaj Avenger Street Bike

अगर आप भी कोई नई बाइक लेने वाले है तो Bajaj द्वारा पेश करदी गई है एक न्यू बाइक. इस न्यू बाइक का नाम है Bajaj Avenger Street Bike, इसमें आपको एक से बढ़कर एक डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है.

वहीं अगर इसके लुक और बॉडी के डिजाइन की बात करें तो इसका लुक एकदम झक्कास और सबके दिलों को लूटने वाला दिया गया है. इसके अलावा इंजन के मामले में भी यह बाइक एकदम फर्राटेदार है. साथ ही इसकी रफ्तार एकदम जबरदस्त दी गई है. अगर आप मन बना रहे है इस बजाज की बाइक को लेने का तो जान लीजिए बजाज की इस न्यू बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Picsart 24 08 15 08 42 46 183

Bajaj Avenger Street Bike All Features & Specifications

बजाज की बजाज अवेंजर स्ट्रीट बाइक के अंदर मिलने वाले सभी लग्जरियस फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो सभी फीचर इसमें एकदम खास और न्यू है. जैसे कि इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, फॉग लाइट आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर आपको दिए जा रहे है.

Bajaj Avenger Street Bike Powerful Engine

इसके अंदर आपको तगड़ा धांसू और सॉलिड Engine दिया गया है जो बाकी की बाइक्स के भी पसीने निकाल रहा है. इसमें आपको 220cc का ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिलने वाला है. यह इंजन आपको 8500 आरपीएम पर 18.76 bhp की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 17.5 Nm का पिक टार्क जनरेट करने में सक्षम रहने है. वहीं इसके अलावा अगर इसके अंदर मिलने वाले माइलेज की जानकारी दें तो आपको बता दें इसके अंदर लगभग आपको करीब 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलने वाला है.

Bajaj Avenger Street Price Detail

प्राइस की अगर बात करें तो इस Bajaj Avenger Street Bike की कीमत आपको भारतीय ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर 1.43 लाख रुपए से लेकर 1.70 लाख रुपए तक पढ़ने वाली है. यह कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है. जो ऑन रोड होने के बाद विथ टेक्स और अधिक कीमत की हो जाती है. वहीं अगर आप पर इतना बजट नहीं है लेकिन आप इस बाइक को लेने का सपना देख रहे है, तो आप यह सपना सच कर सकते है. बता दें आप इस बाइक को बैंक द्वारा लोन लेकर फाइनेंस पर भी ले सकते है. जिसके बाद आपको कुछ अमाउंट की डाउन पेमेंट करनी होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top