PR Sreejesh के साथ-साथ हुई जर्सी नंबर 16 की विदाई ,बनाया श्रीजेश को जूनियर टीम का कोच

Untitled design 40 1

PR Sreejesh की जर्सी नंबर 16 हुई retired

PR Sreejesh ने पहले ही ,ओलंपिक 2024 को अपना आखिरी इवेंट बताते हुए रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। हर भारतवासी यही चाहता था कि पी आर श्रीजेश हॉकी का यह इवेंट जीते और अपनी विदाई को यादगार बनाएं उन्होंने हॉकी में ब्रांच मेडल जीत कर पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने शानदार सफर को खत्म करने का फैसला लेते हुए संन्यास की घोषणा कर दी है

PR Sreejesh भारतीय हॉकी टीम में गोलकीपर थे पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ ही इस दिग्गज गोलकीपर ने रिटायरमेंट का फैसला ले लिया था, पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। इस तरह शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने संन्यास ले लिया उन्होंने पेरिस खेल से पहले ही संन्यास का फैसला ले लिया था इसके साथ-साथ उनकी जर्सी नंबर 16 की भी विदाई कर दी गई है।

Untitled design 41 1

श्री जयेश को किया गया जूनियर हॉकी टीम का कोच नियुक्त

Untitled design 42 1

हॉकी इंडिया ने दिल्ली में हुए एक इवेंट में बुधवार को श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 को रिटायरमेंट करने की घोषणा की, इसके साथ ही पी आर श्रीजेश को एक नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई है ,उन्हें जूनियर टीम का कोच नियुक्त कर दिया गया है।

हॉकी इंडिया के महासचिव भोलेनाथ सिंह ने कहा- कि श्रीजेश को जूनियर टीम का कोच नियुक्त किया जा रहा है और जर्सी नंबर 16 भी रिटायर किया जा रहा है किंतु, श्रीजेश को जूनियर टीम का कोच बनाया गया है इस कारण से श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 को रिटायर नहीं किया गया है बल्कि श्रीजेश की तरह ही दूसरा श्रीजेश, जूनियर टीम में तैयार हो जाए इसलिए उन्हें जूनियर टीम का कोच नियुक्त किया गया है वहीं पर श्रीजेश ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने 41 सालों से कोई ओलंपिक पदक नहीं जीता था इसलिए यह पदक उनके दिल के बहुत करीब है, हालांकि उन्हें इस बात का मलाल भी था, कि वह पेरिस में पदक का रंग नहीं बदल पाए और उन्हें लगता है कि टीम इससे भी अच्छा बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी उन्होंने कहा कि हमें इस बार उम्मीद थी कि हम नंबर एक पर होंगे किंतु ऐसा नहीं हुआ पर मैं फिर भी बहुत खुश हूं क्योंकि हम भारत को एक पदक दिलाने में कामयाब रहे।

श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 को मिला दिया गया सम्मान

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने के बाद श्रीजेश ने अपने करियर को समाप्त करने का फैसला ले लिया है। उन्होंने अपने करियर को समाप्त करते हुए सन्यास का फैसला लिया है, उन्होंने कई मैचों में अनेकों गोल बचाए हैं जिसकी वजह से भारतीय टीम हमेशा एक मजबूत स्थिति में रही है अब संन्यास के बाद हॉकी इंडिया ने पीआर श्रीजेश को सम्मानित किया है और उनकी जर्सी नंबर 16 को भी रिटायर करने का फैसला किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top