Yamaha Bike
भारतीय ऑटो बाजार पर अगर नजर डालें तो आपको यहां टू व्हीलर सेक्टर के अंदर एक से एक तगड़ी और बेस्ट सेलिंग वाली बाइक मिल जाएगी. इन दिनों युवाओं में बाइक लेना का क्रेज कुछ ज्यादा ही चल रहा है. हर एक युवा ऐसी धाकड़ बाइक लेना पसंद कर रहा है जो दिखने में एकदम स्पोर्ट्स लुक और चलाने में एकदम फास्ट और फाड़ू हो. इसी डिमांड को देखते हुए हर एक बाइक निर्माता कंपनी अपनी बेस्ट सॉलिड बाइक इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर लॉन्च भी कर रही है.
अगर आप भी है युवा और लेने वाले है एक न्यू स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक तो आप आए है एकदम सही खबर पर. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है एक ऐसी धाकड़ बाइक की जानकारी जो सड़कों पर धूम मचा रही है और युवाओं के दिलों पर छा रही है. आपको बता दें अगर धाकड़ सॉलिड बाइक की बात हो और यामाहा बाइक कंपनी का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. जी हां दोस्तों हाल ही में पेश हुई है यामाहा की एक न्यू सॉलिड बॉडी वाली फर्राटेदार बाइक, जिसका नाम है Yamaha R15 V4 Bike
इस बाइक में आपको 155सीसी वाला शानदार और पॉवरफुल इंजन मिलने वाला है जो स्पीड ज्यादा से ज्यादा देकर सबके दिलों पर राज कर रहा है. इसके अलावा इसके टायर की अगर बात करें तो इसमें आपको यामाहा द्वारा ट्यूबलेस टायर दिए जा रहे है. फ्यूल टैंक कैपेसिटी इसकी आपको लगभग 11 लीटर में दी जा रही है. इसके अलावा बता दें इस बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम मस्त और जबरदस्त है. माइलेज के मामले में भी यह बाइक कम नहीं है, इसमें आपको 55.20 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज आराम से मिल जाता है.
Yamaha R15 V4 Bike Details
अगर आप इस बाइक को लेने का विचार कर रहे है तो कुछ जरूरी चीजें है जो आपको जरूर जान लेनी चाहिए. इसमें आपको इंजन 155सीसी की कैपेसिटी वाला दिया जा रहा है जिसकी पावर 18.4 PS होने वाली है. वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड आपको 140 Km/h मिलेगी. इसके अलावा ट्यूबलेस टायर के साथ इसमें आपको डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी.
Yamaha R15 V4 Bike Engine
इंजन की फुल डिटेल्स दें तो आपको बता दें इसमें आपको 155 सीसी का तगड़ा एक सिलेंडर वाला 4 Stroke Liquid Cooled इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन आपको 18.4 PS का मैक्सिमम पावर, 10000 आरपीएम पर और 14.2 Nm का मैक्सिमम टॉर्क 7500 आरपीएम पर उत्पन्न करने में सफल रहने वाला है. इसके अलावा इसके ब्रेक की अगर बात करें तो इसके ब्रेक आपको आगे और पीछे के टायर में डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलेगा. साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है.
Yamaha R15 V4 Bike New Features
सभी न्यू और लेटेस्ट फीचर्स इसके अंदर अपको दिए जा रहे है. न्यू और लेटेस्ट फीचर्स के तौर पर आपको इसमें कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल ऑडियमटर, डिजिटल मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल फ्यूल गेज, राइडिंग मोड्स, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे कई सारे फीचर इसके अंदर मौजूद मिलेंगे.
Yamaha R15 V4 Bike Maylage Details
अगर यामाहा की इस स्पोर्ट्स बाइक की माइलेज की जानकारी दें तो आपको बता दें इसके आपको तकरीबन 55.20 किलोमीटर पर लीटर की शानदार और बेहतरीन माइलेज मिलने वाली है. वहीं बता दें, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी काफी ज्यादा है.
Yamaha R15 V4 Bike Price Detail
प्राइस की बात करें तो इस बाइक को यामाहा द्वारा ऑटो बाजार के अंदर करीब ₹1,83,000 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है. इसके टॉप मॉडल की प्राइस की बात करें तो इसका टॉप मॉडल आपको ₹1,99,000 के आसपास पड़ेगा. यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है. अलग अलग राज्यों के अंदर इस बाइक की कीमत अलग अलग है.