Israel-Hamas War: इजरायल को अरबों के हथियार देने के लिए अमेरिका ने दी मंजुरी, जानिए क्या है इस समय गाजा के हालात

Israel Hamas War 5

Israel-Hamas War

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि अब इजरायल और हमास के युद्ध को चलते हुए लंबा वक्त गुजर चुका है. जहां पर ये लड़ाई अभी भी जारी है. साथ ही में गाजा के अंदर लगभग हर एक क्षेत्र में दोनों गुटों के बीच भीषण जंग चलती देखी जा रही है. खबरों के हवाले से आपको बतादें, कि गाजा के अंदर मरने वालों की संख्या बढ़कर के 40 हजार तक पहुंच चुकी है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि अमेरिका ने इजरायल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध होते हुए इजरायल को 20 अरब डॉलर के हथियारों को देने के लिए मंजुरी दे दी है. जिसमें कि इजरायल तक ये हथियार पहुंचने में कई सालों का लंबा वक्त लग सकता है. आपको बतादें, कि गाजा के हालातों को दरकिनार करते हुए जो बाइडन ने इजरायल को हथियार भेजने की मंजुरी दे दी है.

Israel Hamas War 6

लड़ाकू विमानों की बिक्री के लिए दी गई मंजुरी

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस युद्ध को रोकने के लिए दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की अनेकों कोशिशें की थी. परंतु उसके बावजुद भी अभी तक इजरायल और हमास के बीच का ये भीषण युद्ध रूकने का नाम नही ले रहा है. वहीं हाल ही में सामने आई खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि अमेरिका ने इजरायल के लिए 18.82 अरब डॉलर के ​हथियार भेजने के लिए मुजंरी दे दी है. जिसमें कि अमेरिका इजरायल को 50 एफ 15 लड़ाकू विमान समेत 50 हाजर मोर्टार कारतूस, 33,000 करातूस, 50,000 विस्फोटक मोर्टार कारतूस जैसे हथियारों को आने वाले सालों में देने वाला है.

Israel Hamas War

आपको बतादें, कि अमेरिका इजरायल की मदद के लिए आगे आ रहा है. वहीं पर आपको बतादें, कि इजरायल तक इन ​हथियारों की सप्लाई 2029 तक हो सकती है. इन हथियारों को आने में अभी कुछ साल लग सकता है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि अमेरि​का इजरायल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

इजरायली हवाई हमलों में मारे गए कई लोग

आपको बतादें, कि पिछले सान अक्टूबर के महीनें से जारी इस जंग में अभी तक बड़ी तादाद में लोग मारे जा चुके है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि हाल ही में इजरायली सेना ने गाजा के बहुत से हिस्सों में हवाई हमले किए थे, जिसमें कि 93 लोगों की मौत हो चुकी है. आ​कड़ों के हिसाब से बताया जा रहा है, कि अभी तक 40 हजार लोगों की मौत गाजा के अंदर हो चुकी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top