IMD Alert
देश भर के अलग-अलग राज्यों में मूसलधार बारिश हो रही है. कहीं पर बारिश लोगों के लिए आफत बन चुकी है तो कहीं बारिश खुशी की सौगात के तौर पर देखी जा रही है. लेकिन यह बारिश उन राज्यों के लिए आफत बन चुकी है जिन राज्यों में बाढ़ की स्थिति बन गई है, इसी कारण उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कौनसे राज्य में कितनी मूसलधार बारिश होने वाली है और मौसम विभाग द्वारा क्या कुछ अलर्ट जारी किया गया है.
आपको बता दें, मौसम विभाग द्वारा कई राज्य ऐसे हैं जहां पर भारी बारिश होने की संभावना है, जिसकी वजह से विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसमें राजस्थान,कराईकल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल है जहां भारी बारिश होने वाली है. इन्हीं में ऑरेंज अलर्ट जारी भी किया गया है.
जानिए मौसम की अपडेट
आपको बता दे अलग-अलग जगह पर अलर्ट जारी मौसम विभाग द्वारा कर दिया गया है. कई राज्य ऐसे भी हैं जहां पर बाढ़ की स्थिति पूरी तरीके से बन चुकी है. अगर बात पूर्व राजस्थान की करें तो वहां पर कुछ स्थान ऐसे है जहां पर जल भराव की स्थिति संभव है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार आदि जैसे इलाकों में भारी बारिश होने की पूरी तरीके से स्थिति बनी हुई है.
दिल्ली का मौसम जानें
अगर आप दिल्ली का मौसम जानना चाहते हैं, तो दिल्ली के मौसम की अपडेट भी आपको दे देते हैं. दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हो रही है. इस तेज बारिश से दिल्ली की कई जगह ऐसी है जहां जल भर चुका है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. मौसम विभाग द्वारा 16 अगस्त तक दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. IMD के अनुसार इस हफ्ते में दिल्ली में बारिश होती रहेगी. अगर आप भी दिल्ली जाने की प्लानिंग कर रहे है तो मौसम विभाग द्वारा जारी जानकारी और अलर्ट की पूरी जानकारी लेकर जी दिल्ली में प्रवेश करे.