नई दिल्ली, Hair Growth Tips: Aloe Vera को आप कई तरीके से इस्तेमाल करते होंगे कुछ लोग इसे अपने चेहरे की खूबसूरती के लिए इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग अपने बालों में भी इसे लगाते हैं और तो और कुछ लोग एलोवेरा जूस भी पिया करते हैं जो काफी फायदेमंद होता है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि एलोवीरा आपके बालों को घने, लंबे और बड़े करने में कैसे मदद करता हैं. जी हां दोस्तों एलोवेरा अगर आप अपने बालों में लगाएंगे तो यह किसी औषधी, जड़ी बूटी जैसा काम करने वाला है.
खूबसूरत, लंबे, घने बाल आखिर किसे नहीं पसंद अगर आपके बाल खूबसूरत, लंबे और घने होते हैं तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाता है और इसी चार चांद को लगाने के लिए आप क्या क्या पापड़ नहीं बेलते हैं. कई सारे महंगे प्रोडक्ट्स जैसे कि शैंपू, ऑयल, हेयर मास्क आदि इस तरह की चीजें इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी आप के बाल घने और मजबूत और साथ ही साथ डैंड्रफ फ्री नहीं होते लेकिन आपको इस खबर में हम बताने जा रहे हैं एलोवेरा के कुछ ऐसे नुस्खे जिसे अजमाकर आप अपने बालों की समस्या जैसे कि टूटना, झड़ना, पतले होना, डैंड्रफ की समस्या आदि जैसी सभी समस्याओं से निजात पा सकते हैं. तो इस खबर को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें.
• एलोवेरा अदरक स्प्रे
अगर आप अपने बालों में एलोवेरा और अदरक का स्प्रे इस्तेमाल करेंगे तो आपके बाल मजबूत और साथ ही साथ घने दिखाई देंगे. जिस तरह से अदरक आप चाय में डालकर और उसे कूटकर औषधि की तरह समझ कर लेते हैं ठीक उसी तरह यह अदरक एलोवेरा के साथ मिलकर आपके बालों को बड़ा करने में औषधि का काम करेगा. इस स्प्रे को बनाने के लिए आप एलोवेरा और अदरक को एक साथ मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें और इसे हफ्ते में दो बार कम से कम 20 मिनट के लिए अपने सर पर लगाएं उसके बाद सर धो लें.
• एलोवेरा और आंवला
यह तो आप सभी जानते हैं कि एलोवेरा हमारी सेहत के लिए कितना अच्छा होता है और सेहत के साथ-साथ हमारी आंखों और बालों के लिए तो काफी फायदेमंद होता है तो अगर आप भी मजबूत घने लंबे काले बाल चाहते हैं तो आप भी एलोवेरा और आंवला का हेयर मास्क ट्राई करें. आंवला और एलोवेरा हेयर मास्क बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल और आंवला को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें, बिल्कुल बारीक करके इसे पेस्ट बना लें और कम से कम 20 मिनट इसको अपने सर पर लगाएं.