नई दिल्लीः देशभर में काफी दिनों नोकिया के स्मार्टफोन तहलका मचाए रहते हैं, जिन्हें लोगों का सपोर्ट भी मिलता है। नोकिया एक ऐसी टेक कंपनी है, जिसके फोन पर लोग सबसे ज्यादा यकीन करते हैं। अगर आप नोकिया के फोन की डिमांड इसलिए भी ज्यादा रहती हैं कि फीचर्स एकदम गदर मिलते हैं, जो यूजर्स का दिल जीत लेते हैं। अब नोकिया का सी 12 फोन धमाल मचा रहा है, जिसमें ग्राहकों को कई फीचर्स अनोखे दिए जा रहे हैं। एक फोन में एक डिवाइस तो ऐसी है, जो सबसे खास है। Nokia के इस डिवाइस में एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ 6.3-इंच का डिस्प्ले शामिल की गई है।
इसमें डिस्पले के लिए वॉटरड्रॉप नॉच भी शामिल की गई है। साथ ही स्मार्टफोन में नीचे की तरफ मोटी चिन है। साथ ही ये मोबाइल फोन IP52 रेटेड डस्ट और वाटर प्रूफ है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल कर दिया गया है।
नोकिया Nokia C12 जीत रही दिल
अब नोकिया के फोन की क्वालिटी की बात करें तो आपको इसमें 8MP का सिंगल कैमरा मिलता है, जिसमें LED फ्लैश के साथ दिया जाता है। इसके साथ स्मार्टफओन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का कैमरा भी शामिल किया गया है।
इसमें प्रोसेसर के लिए ऑक्टा-कोर का प्रोसेसर मिलता है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए ऑनबोर्ड 2GB की रैम और 64GB का स्टोरेज उपलब्ध होता दिख रहा है। ये फोन Android 12 Go एडीशन के आधार पर काम करता रहता है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 3000mAh की रिमूवेबल बैटरी देने काम किया जा रहा है।
जानें नोकिया की खासियत
वहीं, Nokia C12 के दाम की तो यह 5,999 रुपये में शामिल किया गाय है। इसमें आपको तीन कलर डार्क सियान, चारकोल और लाइट मिंट कलर वेरिएंट में पेश किया जाता है। इसे आप ग्राहक 17 मार्च से Amazon प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन खरीदकर ला सकते हैं। वहीं, फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, 4G VoLTE, wifi, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि फीचर दिए जाते हैं।