Bangladesh
बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद अब शेख हसीना की जगह मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का पीएम घोषित कर दिया गया है. उन्होंने पूर्ण तरीके से कार्यभार संभाल लिया है. ऐसी स्थिति में बांग्लादेश की नई सरकार भारत के लिए भी काफी महत्वपूर्ण हैं. इसकी वजह है कि दोनों देशों के बीच अरबों रुपये का कारोबार होता है. नई सरकार के गठन बाद दोनों देशों के बीच संबंध कैसे रहने वाले हैं, यह आप सब नीचे जान सकते हैं इस खबर में पूरे विस्तार से.
अब बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के हेड मोहम्मद यूनुस बन चुके है. काफी बड़ी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ चुकी है. जिसको लेकर भारत सरकार भी उनसे कई उम्मीदें कर रही है. आपको बता दें, बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस को ‘बैंकर ऑफ़ पुअर्स’ के नाम से जाना जाता है. इसी नाम से वो बांग्लादेश के अंदर फेमस है. अब यह दिया गया टाइटल पुअर्स के लिए क्या फायदा करेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा. साथ ही नई सरकार से भारत से रिश्ते भी अच्छे रहने वाले है ऐसी जानकारी सामने आई है.
‘बैंकर ऑफ़ पुअर्स’ नाम की अगर बात करें तो बांग्लादेश की मुखिया मोहम्मद यूनुस को यह नाम इसलिए दिया गया क्योंकि उन्होंने माइक्रोफाइनेंस के ज़रिए ग्रामीण इलाकों में हज़ारों बांग्लादेशियों को ग़रीबी और बुखमारी की दलदल से बाहर निकाला था. उन्होंने कई लोगों की मदद की, उनके इस काम को देख दुनिया के कई अधिक देशों ने उन्हें फॉलो किया और उनके इस काम की सहारना की. अब यूनुस ऐसे समय में कार्यकाल की डोर संभाल रहे है जिस समय राजनीतिक स्तर पूरी तरह से डगमगाया हुआ है. लगातार देश में भयावेह मंजर निकलकर रोजाना सामने आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में मोहम्मद यूनुस के लिए कार्यकाल को संभालना काफी कठिन है लेकिन कहा जा रहा है नामुमकिन नहीं. बंगलादेश में मोहम्मद यूनुस की शपथ के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है. बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद यूनुस से कहा हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही वहां की स्थिति सामान्य हो जाएगी.
मोहम्मद यूनुस भारत के साथ रिश्ते को लेकर क्या बोले.
कार्यकाल संभालते हुए मोहम्मद यूनुस ने भारत के लिए बड़ी बात कही है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में साफ तौर पर यह कहा है कि भारत को बांग्लादेश की चुनी हुई सरकार के साथ काम करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और हमें मिलकर एक साथ खड़े होकर काम करना चाहिए, जिससे आगे के रिश्ते और मजबूत बनें.