Neeraj Chopra की माँ ने जीता दोनो देशों का दिल कहा ’गोल्ड मेडल जीतने वाला भी हमारा ही लड़का है’

Untitled design 64 1
Untitled design 65
Neeraj Chopra की माँ,अरशद नदीम,Neeraj Chopra

अरशद नदीम ने स्वर्ण पदक जीता, Neeraj Chopra ने रजत पदक जीता और एंडरसन पीटर्स ने कांस्य पदक जीता . अरशद नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और अपने अंतिम प्रयास में 91.79 मीटर के एक और शानदार थ्रो के साथ इस टूर्नामेंट का समापन किया. Neeraj Chopra ने अपने ओवरऑल दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर के साथ अपने करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया और रजत पदक जीता.

Neeraj Chopra ने अपने करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया ¹. उन्होंने 89.45 मीटर के साथ अपने करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया और भारत के पांचवें ऐसे एथलीट बन गए हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक हासिल किया है.

Untitled design 66
Neeraj Chopra

क्या कहा Neeraj Chopra की माँ ने

Neeraj Chopra ने कहा ‘ किसी दिन किसी खिलाड़ी का दिन होता है आज अरशद का था खिलाड़ी का शरीर उसे दिन अलग ही होता है, हर चीज परफेक्ट होती जैसे आज अरशद की थी’.

Neeraj Chopra की इस उपलब्धि पर उनकी मां ने कहा हम बहुत खुश हैं और हमारे लिए सिल्वर भी गोल्ड के बराबर है, गोल्ड जीतने वाला भी हमारा ही लड़का है,मेहनत करता है.मैं बहुत खुश हूँ कि नीरज ने ओलंपिक में रजत पदक जीता है। वह हमेशा से एक मेहनती बच्चा रहा है और उसकी मेहनत रंग लाई है”.उन्होंने आगे कहा, “नीरज ने हमेशा अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है. वह अपने खेल के प्रति बहुत समर्पित है और उसकी इस समर्पण को देखकर मुझे गर्व होता है.”

सरोज देवी ने यह भी कहा, “मैं नीरज को हमेशा से कहती थी कि वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए कभी हार न माने. और आज उसने वही किया है. मैं उसकी इस सफलता पर बहुत गर्व महसूस कर रही हूँ.”

पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा ” गोल्ड जिसका है वह भी हमारा लड़का है, यह बात सिर्फ एक मां का सकती है,कमाल है”

क्या था पाकिस्तान का रिएक्शन

पाकिस्तानी पत्रकार ऐतिहासिक उल हक ने नीरज चोपड़ा की मां का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया और कहा “उन्हे भी अरशद की जीत की खुशी है”,आगे पत्रकार ने लिखते हुए कहा ,”इस खूबसूरत मैसेज के लिए धन्यवाद”.जिसके बाद से नीरज चोपड़ा की मां की पूरे पाकिस्तान और पूरे भारतवर्ष में बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है.और उनकी इस बयान का वीडियो दोनो देशों की सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

यह पे पढ़े मनोरंजन से संबंधित खबरें.

यहां पढ़े Olympics की और जानकारीhttps://olympics.com/en/paris-2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top