भारत सरकार का सख्त कदम , बांग्लादेश में निगरानी रखने के लिए गठित की कमेटी

Untitled design 53

बांग्लादेश में बढ़ रहे विद्रोह को देखकर भारत सरकार ने सख्त कदम उठाया है गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके जानकारी दी की सीमा सुरक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बाल के पूर्व कमान के एडीजी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया .

Untitled design 53
गृहमंत्री अमित शाह

मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर वर्तमान स्थिति की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया है। यह समिति सीमा पर हालात की निगरानी करेगी और सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. इस समिति का गठन सीमा पर बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए किया गया है. भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध घुसपैठ, तस्करी और आतंकवादी गतिविधियों की समस्या है. इस समिति का उद्देश्य इन चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार को सिफारिशें करना है.

Untitled design 51
शेख हसीना

समिति में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, सीमा सुरक्षा बल और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे. यह समिति सीमा पर हालात की निगरानी करेगी और सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.इस समिति के गठन से सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी. सरकार को सीमा पर हालात की बेहतर समझ होगी और वह सीमा की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठा सकेगी.

रविवार हुए बांग्लादेश प्रदर्शन के कारण अब शेख हसीना की हालत इस्तीफा पर आ गई है रविवार को हुए प्रदर्शन में कई लोगों घायल हुए हैं और अधिकारियों ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है
दरअसल यह बवाल 1 जुलाई को हाई कोर्ट द्वारा बहस किए गए कोटा सिस्टम के विरुद्ध किया जा रहा है जिसमें छात्र संघ नेता का कहना है कि गवर्नमेंट जॉब मेरिट बेस में मिलनी चाहिए ना की किस कोटा के जरिए.

Untitled design 52
शेख हसीना

स्टूडेंट एक्टिविस्ट के कहने पर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए और छात्र नेताओं ने नागरिकों से टैक्स या अन्य किसी भी बिल न भरने की अपील कीप्रदर्शन अब ऐसा मोड़ ले चुका है जहां पर अब यह विरोध प्रदर्शन न बनाकर शेख हसीना के इस्तीफा पर आ गया है जहां छात्र नेता नासिक इस्लाम ने कहा कि शेख हसीना को इस्तीफाई नहीं बल्कि उनके ऊपर भ्रष्टाचार , डकैती और ल के भी चार्ज लगने चाहिए

.छात्र संघ नेता और उनके साथ के प्रदर्शन कार्यो ने ढाका तक 6 अगस्त को लांग मार्च करने की बात कही, और आम नागरिकों से अपील की कि वह ढाका पर उपस्थित रहेइस रैली को ढाका में दोपहर 2:00 बजे 6 अगस्त को होना था लेकिन बाद में5 अगस्त कर को दिया और भारी दंगा फैलाकर देश में अफरा तफरी मचा दी जिस कारण शेख हसीना बांग्लादेश में अपने पद से इस्तीफा देखकर भारत आ गई .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top