TATA मोटर्स ने हाल के वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों की अपनी श्रृंखला का विस्तार किया है, जिसमें टियागो ईवी, पंच ईवी और टिगोर ईवी शामिल हैं.जिसमें इस साल लॉन्च हुई TATA की SUV curve , TATA Curve EV एक इलेक्ट्रिक वाहन है जो अपनी अनोखी डिजाइन और उन्नत सुविधाओं के साथ बाजार में एक नए युग की शुरुआत कर रही है.
TATA Curve EV की डिजाइन और सुविधाएं
Curve EV का डिजाइन बेहद आकर्षक है, जिसमें एक स्लोपिंग रूफलाइन, स्प्लिट हेडलैंप्स और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं। इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी सुविधाएं भी हैं.Curve EV दो बैटरी पैक विकल्पों – 45केडब्ल्यूएच और 55केडब्ल्यूएच – में उपलब्ध है, जिसमें एक बार चार्ज करने पर 585किमी तक की दूरी तय की जा सकती है. इसमें 165बीएचपी का इलेक्ट्रिक मोटर आउटपुट भी है और यह 0-100किमी/प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 10 सेकंड में पकड़ सकती है.
Curve EV में एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम्स (एडीएएस) और मजबूत निर्माण गुणवत्ता जैसी उन्नत सुरक्षा सुविधाएं हैं.कर्व ईवी पांच बाहरी रंगों और तीन वेरिएंट – क्रिएटिव, एकॉम्प्लिश्ड और एम्पॉवर्ड+ – में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें 17.49 लाख से 21.99 लाख तक हैं.
TATA की कौन सी EV में मिलेगा 1.80 तक का डिस्काउंट
TATA अपने SUV कर्व के लांच होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के पुराने मॉडलों में 1लाख 80 हजार का डिस्काउंट निकला है जिसमें TATA टियागो, TATA टीगोर ,और TATA पांच जैसी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल शामिल है.खबरों की माने तो TATA पांच ई वी पर 10 से 50 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है वहीं अगर बात करें पंच इ वी की तो उसमे अलग-अलग वेरिएंट पर 10 से 30 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है, कंपनी ने जानकारी दी है कि कंपनी TATA नेक्शन इ वी पर भारी डिस्काउंट दे रही है जिसमें वह उसके अलग-अलग वेरिएंट में 20 हजार से लेकर 1.80 लाख तक का भारी डिस्काउंट प्रदान कर रही है.
TATA द्वारा लांच की गई पुराने मॉडलों की खूबियां
अगर हम बात करें TATA टियागो ई वी की तो उसकी कीमत 8 लाख 49 हजार से 11 लाख 79 हजार तक है इसकी बैटरी 24 kwh की लिथियम आयन बैटरी है और 55 kw की इलेक्ट्रॉनिक मोटर है .
पंच ई वी की बात करें तो 9 लाख 49 हजार से लेकर 12 लाख 49 हजार है ,जिसकी 25.7 kwh की लिथियम आयन बैटरी है .इन मॉडलों में समानताएं और अंतर दोनों हैं. सभी में लिथियम-आयन बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर हैं, लेकिन उनकी क्षमता और रेंज में अंतर है. टियागो ईवी सबसे किफायती विकल्प है.