बांग्लादेश में कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नोबेल विजेता मुहम्मद युनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार शपथ लेगी . बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान ने कहा कि कल शाम 8:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा . मुहम्मद युनुस को मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया था . युनुस ने लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा से बचने की अपील की है .
मोहम्मद यूनुस ने की देशवासियों से अपील
मोहम्मद यूनुस ने देशवासियों से कहा कि वह शांत रहे और देश में उग्रता फैलाने से बचे , अगर हम लोगों ने उग्रता का रास्ता चुना तो सब कुछ बर्बाद हो सकता है.बांग्लादेश की अंतिम सरकार का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद यूनुस माइक्रोफाइनेंस में नोबेल पुरस्कार विजेता भी रह चुके हैं.
कब लेंगे मोहम्मद यूनुस प्रधानमंत्री की शपथ
प्रधानमंत्री शेख हसीना की बांग्लादेश छोड़ से भाग जाने के बाद अंतरिम सरकार का गठन हुआ जिसका नेतृत्व मोहम्मद यूनुस करेंगे . सूत्रों के अनुसार नोबेल पुरस्कार मोहम्मद यूनुस ढाका के हजरत शाह जलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट में गुरुवार सुबह 2:00 बजे उतरेंगे और वह प्रधानमंत्री की शपथ 8 अगस्त शाम 8:00 बजे लेंगे उनके साथ 15 अन्य लोग भी शपथ लेंगे.