नई दिल्लीः देश की जानी मानी टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली रिलायंस जियो इन दिनों लोगों के दिल पर राज कर रही है। जियो का प्रीपेड प्लान यूजर्स का दिल जीत रहा है, जो हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है। अगर आप स्मार्टफोन यूजर्स हैं तो फटाफट जियो का रिचार्ज कराकर ढेर सारी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत 400 रुपेये से कम हैं, जिसमें अनोखी सुविधा मिल रही हैं। आपको सबकुछ जानने के लिए पूरा आर्टिकल नीचे तक पढ़ने की जरूरत होगी।
प्लन में मिल रही बंपर सुविधा
जियो के 395 रुपये प्रीपेड प्लान में यूजर्स को तगड़ी सुविधा मिल रही हैं। इसमें यूजर्स को करीब तीन महीने यानि 84 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। यह प्रीपेड प्लान प्लान खासतौर से कंपनी ने अपने उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया है जिनके घर में WiFi लगा है, ऐसा इसीलिए क्योंकि मोबाइल डेटा की सिर्फ जरूरत घर के बाहर ही पड़ती है। आपने इसका रिचार्ज नहीं कराया तो फिर पछतावा करना होगा।
इसमें यूजर्स को 6 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 1000 एसएमएस ऑफर दिए जा रहे हैं।
मिल रही तगड़ी वैलिडिटी
रिलायंस जियो के 395 रुपये वाले प्रीपेपड प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी प्रदान की जा रही है, जो हर किसी का दिल जीत रही है। इतना ही नहीं Jio Plan के साथ कंपनी अपने यूजर्स को पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। इसके साथ ही अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस जियो प्लान के साथ Jio Tv, Jio Cinema के अलावा जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है।
वहीं, अगर आप Airtel यूजर हैं तो आपको पूरे 60 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। जी हां, एयरटेल के पास भी एक ऐसा ही प्लान जो वाई-फाई यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, इस प्लान की कीमत है 455 रुपये।