सोने के भाव में आई 213 रूपये की तेजी.10 ग्राम सोने की कीमत आज बढ़कर हुई 58,000. बुलियेन मार्केट में 24 कैरेट सोने के दाम पहुंचे 58,100 रूपये के पार. बुधवार को सोना 58,115 के दाम में हुआ था बंद.चांदी के रेट में आई हल्की गिरावट 361 रूपये से गिरकर दाम हुआ 66,550 सिल्वर का रेट.
सोने के रेट में हुआ मोटा इजाफा
16 मार्च को गोल्ड की कीमत में आई बढ़ोतरी.सोने के रेट में हुआ मोटा इजाफा. कीमत पहुंची 58,000 के पार.22 कैरेट गौल्ड जिसमें गहने इत्यादी बनाए जाते है के रेट भी हुए हाई. 22 कैरेट गौल्ड का मुल्य पहुंचा 53,000 के पार. आप भी अवश्य जान लें सोने के ये रेट. 24 कैरेट गोल्ड के रेट में आया 213 रूपये का बदलाव.जहां 15 मार्च तक ये रेट 57902 था. वहीं आज ये रेट बढ़कर 58115 हो चुका है.23 कैरेट गोल्ड की कीमत में आया 211 रूपये का बदलाव. 10 ग्राम सोने की कीमत 57671 से बढ़कर हुई 57882. वहीं 22 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम सोने की कीमत में 195 रूपये का मुल्य बढ़ गया है.
सोने की कीमत पर जानें एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्टस ने जानकारी देते हुए ये बताया है की इस वर्ष गोल्ड की कीमत में 64,000 तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालही में सोने के दाम 59,000 के पार हो गए थे. पर अब ये कीमत 10 ग्राम पर 58,000 हो चुकी है.