गर्मी और बारिश के मौसम में मच्छरों से हो रहे हैं परेशान, करना चाहते हैं घर से अलविदा, तो इन नुस्खों का करें इस्तेमाल

mach1

गर्मी और बारिश के मौसम में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी मच्छरों से होती है. बारिश में पानी इकट्ठा हो जाने के कारण बहुत बहुत से मच्छर पैदा हो जाते हैं जिससे बहुत सी बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया आदि फैलने का बहुत ज्यादा खतरा रहता है. अगर आप भी है मच्छरों को लेकर परेशान और करके देख चुके हैं बहुत सी चीजों का इस्तेमाल तो अब बारी है नेचुरल तरीके की. आप अपनी रसोई में रखी कुछ चीजों से ही मच्छरों को एक पल में बहुत ही आसानी से अपने घर से बाहर कर सकते हैं.

macchar4 1
मच्छरों को भगाने के लिए घर में अधिकतर बाजार में मिल रहे केमिकल्स को इस्तेमाल किया जाता है

केमिकल्स का नहीं करना पड़ेगा इस्तेमाल

लोगों द्वारा मच्छरों को भगाने के लिए घर में अधिकतर बाजार में मिल रहे केमिकल्स को इस्तेमाल किया जाता है. जो अधिकतर मच्छरों को तो घर से बाहर नहीं निकाल पाते लेकिन आपकी सेहत के लिए जरूर नुकसानदायक होते हैं. खासकर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे न सिर्फ आप अपने घर से मच्छरों को भगा पाएंगे बल्कि इसका आपकी सेहत पर भी कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा.

mach
बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर बाजार में मिल रहे केमिकल्स का पड़ता है सबसे ज्यादा असर

करें इन सभी नुस्खों का इस्तेमाल

आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसका सारा सामान आपको आपकी रसोई में बहुत आसानी से मिल जाएगा. तो आई बात करते हैं कुछ ऐसे तरीकों की जिससे मच्छर आपके घर को अलविदा कहने पर हो जाएंगे मजबूर

macchar2
नीलगिरी का तेल यानी यूकेलिप्टस ऑयल मच्छरों को घर से भगाने के लिए काफी उपयोगी

नीलगिरी का तेल – नीलगिरी का तेल यानी यूकेलिप्टस ऑयल मच्छरों को घर से भगाने के लिए काफी उपयोगी है. क्योंकि इसकी स्मेल से मच्छर आपके पास नहीं आते. आपको बस नीलगिरी के तेल की दो बूंद को नींबू के रस में मिलाकर अपने शरीर पर लगाना है. जिसकी बात लगभग 3 घंटे तक आपको मिलेगी मच्छरों से राहत.

macchar3
सेब के सिरका की सहायता से भी मच्छरों को बहुत ही आसानी से भगाया जा सकता

सेब का सिरका – सेब का सिरका यानी एप्पल बिनेकर की सहायता से भी मच्छरों को बहुत ही आसानी से भगाया जा सकता है. इस नुस्खे के लिए आपको एक स्प्रे पोर्टल की जरूरत पड़ेगी. आपको एक स्प्रे की बोतल में आधा पानी और आधा सेब का सिरका मिलना है और फिर अपनी कपड़ों और शरीर पर उसका छिड़काव करना है. जिसके पास आपको अपने आसपास मच्छर महसूस नहीं होंगे.

macchar6
लहसुन यानी गार्लिक मच्छरों को भगाने में बहुत ही उपयोगी

लहसुन – लहसुन यानी गार्लिक मच्छरों को भगाने में बहुत ही उपयोगी है. जो मच्छरों को आपके घर से न सिर्फ भगाने का काम करता है बल्कि उन्हें घर में आने से भी रोकता है. आपको एक दो लहसुन लेकर, उसे पीसकर पानी में अच्छे से उबालना है. फिर उस उबले हुए पानी को ठंडा कर एक स्प्रे बोतल में भरकर पूरे घर में सॉल्यूशन का छिड़काव करना है. बस इतना करते ही आपके घर में सभी मौजूद मच्छर घर के दरवाजे की तरफ भागने लगेंगे.

macchar8
कॉफी पाउडर अंडे के खोखले

कॉफी पाउडर – कॉफी अधिकतर सभी लोगों की रसोई में देखने को मिलती है. अब आप इस कॉफी के पाउडर की सहायता से मच्छरों को न सिर्फ अपने घर से दूर रख पाएंगे बल्कि आप इन्हें पैदा होने से भी रोक सकते हैं. जी हां आपको सिर्फ अपने घर के आसपास इकट्ठा हो रहे पानी में कॉफी पाउडर का छिड़काव करना है जिसकी वजह से नए मच्छर पैदा नहीं हो पाएंगे. इसके अलावा अपने घर में आए मच्छरों को भगाने के लिए अंडे के खोखले के अंदर एक चम्मच कॉफी पाउडर डालकर जलाना है. इन दोनों के जलने के कारण होने वाली महक से मच्छर घर से निकल जाएंगे.

macchar
नींबू और लौंग का इस्तेमाल मच्छर भगाने के लिए बहुत ही उपयोगी

नींबू और लॉन्ग – नींबू और लौंग का इस्तेमाल मच्छर भगाने के लिए बहुत ही उपयोगी है. नींबू और लौंग के माध्यम से मच्छरों को भगाने के लिए पहले नींबू के छोटे-छोटे हिस्से कर उसमें चार-पांच लॉन्ग लगाकर घर के हर कोने में रखने से घर में घूम रहे सारे मच्छर भाग जाएंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top