मुंबई के जंगल में लोहे की जंजीर से जानवर की तरह बंधी मिली एक विदेशी महिला

vand1

मुंबई के पास से एक अजीबो गरीब और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मुंबई के पास एक जंगल से विदेशी महिला को बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि उस महिला को किसी ने पेड़ के सहारे जंजीर से जकड रखा था. वह महिला जंगल में बहुत दिनों से भूखी प्यासी पेड़ से बंधी हुई थी जिस कारण वह बोलने में असक्षम महसूस कर रही थी. उसकी मानसिक एवं शारीरिक स्थिति को देखते हुए सिंधुदुर्ग में स्थित अरस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां फिलहाल उसे महिला का इलाज किया जा रहा है.

vand4 1
मानसिक एवं शारीरिक स्थिति को देखते हुए सिंधुदुर्ग में स्थित अरस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है

कुछ बोलने की भी हालत में नहीं थी महिला

महाराष्ट्र के जिले सिंधुदुर्ग के जंगल से एक विदेशी महिला से जुड़ी एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है. सिंधुदुर्ग जिले के जंगल में एक 50 साल की विदेशी महिला को किसी ने लोहे की जंजीर के द्वारा पेड़ से जकड़ रखा था. इतना ही नहीं बलकी उसने पिछले कुछ दिनों से कुछ खाया पिया भी नहीं था जिसके कारण वह सही से बोल भी नहीं पा रही थी. इस पूरे मामले की जानकारी एक अधिकारी द्वारा साझा की गई है.

vand4
पिछले कुछ दिनों से कुछ भी नहीं खाया पिया था

एक चरवाहे द्वारा दी गई थी महिला की जानकारी

पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को दूर के एक गांव सोनुरली में एक चरवाहे ने महिला की सुनी थी. जिसके बाद उसने महिला को ढूंढा और लोहे की जंजीर के माध्यम से एक पेड़ से बंधा हुआ पाया. इसके बाद उसे व्यक्ति ने घबरा कर और महिला को परेशानी में देखकर पुलिस को इस महिला के बारे में जानकारी दी.

vand2
सिंधुदुर्ग जिले के अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती

फिलहाल अस्पताल में भारती है विदेशी महिला

महिला की मानसिक और स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए पहले सावंतवाड़ी के एक अस्पताल मैं भर्ती कराया गया था. फिर उसके बाद उसे सिंधुदुर्ग जिले के और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. फिलहाल महिला को डॉक्टर द्वारा खतरे से बाहर बताई जा रहा है लेकिन बहुत दिनों तक भूखे प्यासे रहने के बाद और मानसिक तनाव के साथ-साथ शारीरिक परेशानी झेलने के बाद अभी भी वह सब में से बाहर नहीं आ पाई है इसलिए अभी उसे महिला का इलाज किया जा रहा है.

vand3
महिला के पास से अमेरिका के पासपोर्ट की एक फोटो कॉपी सहित तमिलनाडु का आधार कार्ड भी मिला

10 सालों से भारत में ही निवास कर रही विदेशी महिला

पुलिस को महिला के पास से अमेरिका के पासपोर्ट की एक फोटो कॉपी सहित तमिलनाडु का आधार कार्ड भी मिला है इसके अलावा भी कुछ और दस्तावेज पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं. अधिकारियों द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार महिला वैसे तो अमेरिका की मूल निवासी है लेकिन वह पिछले 10 सालों से भारत में ही निवास कर रही है. इसके अलावा महिला के मानसिक रूप से पीड़ित होने के बारे में स्पष्ट करते हुए बहुत से मेडिकल दस्तावेज मिलने की जानकारी भी दी है.

vand5
महिला को किसी ने पेड़ के सहारे जंजीर से जकड रखा था

महिला की राष्ट्रीयता का पता लगाने में जुटी पुलिस

महिला के पास से बरामद किए गए दस्तावेजों के अनुसार महिला की पहचान ललिता कायी के रूप में की गई है. महिला के पास से मिले तमिलनाडु के आधार कार्ड और अमेरिका के वीजा की फोटोकॉपी मिलने के कारण महिला की राष्ट्रीयता को लेकर पुलिस अभी असमंजस में है. पुलिस महिला की राष्ट्रीयता पता लगाने का पूरा प्रयास कर रही है. पुलिस विदेश क्षेत्रीय रजिस्ट्रेशन कार्यालय से भी बातचीत करके महिला की पहचान निकालने में जुटी हुई है. हालांकि ललिता कायी का वीजा फिलहाल खत्म हो चुका है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top