मटन के नाम पर खिलाया जा रहा कुत्ते का मीट ? बेंगलुरु में मचा हड़कंप, सैंपल को टेस्टिंग के लिए भेजा लैब

dog meat

भारत के कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मटन के नाम पर लोगों को कुत्ते का मांस खिलाया जा रहा है जिसकी वजह से वहां के लोगों में हड़कंप मच गया है.

dog meat1
बेंगलुरु में मटन के नाम पर लोगों को खिलाया जा रहा कुत्ते का मांस

मटन के सैंपल को लेकर टेस्टिंग के लिए भेजा

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आप है कि यहां लोगों को कुत्ते का मीट मटन के नाम पर बेचकर खिलाया जा रहा है. इस खबर के सामने आने से वहां के लोगों में गुस्से का भाव है और हड़कंप मच गया है. इस खबर के फैलते ही इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोप है कि बेंगलुरु में राजस्थान से डॉग मीट लाकर मटन के नाम पर लोगों को बेचकर खिलाया जा रहा है. इस आरोप पर वहां की पुलिस और FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) ने मीट के सैंपल को टेस्टिंग के लिए फूड लैब भेजे जाने और रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही है.

dog meat3
बेंगलुरु में राजस्थान से डॉग मीट लाकर मटन के नाम पर लोगों को बेचकर खिलाया जा रहा

प्रादेशिक मीडिया ने बनाई थी सबसे पहले इस पर स्टोरी

दरअसल, आरोप लगाया गया है कि ट्रेन के द्वारा राजस्थान से प्रचुर मात्रा में डॉग मीट को मंगाया जाता है और फिर उसे बेंगलुरु में मटन के नाम पर लोगों को बेचकर खिला दिया जाता है. इस मामले पर सबसे पहले एक प्रादेशिक मीडिया ने स्टोरी बनाई थी जो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हुई. उस वीडियो में लगाए गए आरोपी की जांच करने के लिए FSSAI की टीम यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और टेस्टिंग के लिए बहुत से सैंपल लिए. सैंपल को टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है लेकिन अभी तक उनका परिणाम नहीं आया है.

dog meat2
FSSAI की टीम पहुंची यशवंतपुर रेलवे स्टेशन

पूछ के कारण हुआ शक

मिली हुई जानकारी के अनुसार लोगों को शक जानवर की पूछ के कारण हुआ. क्योंकि जिस जानवर का मीत राजस्थान से बेंगलुरु आया था उसकी पूछ भेड़ और बकरी से लंबी थी. पूछ लंबी होने के कारण कुछ लोगों को कुत्ते के मीट होने का शक हुआ. बहुत से लोगों द्वारा राजस्थान में पाए जाने वाले भेड़ और बकरियों की पूछ को लंबी होने का दावा किया जा रहा है इस कारण से यह शंका अभी तक बनी हुई है.

dog meat4 1
डेढ़ सौ डिब्बों में तीन टन मांस की खेप

जयपुर से आई थी तीन टन मास की खेप

जयपुर से एक ट्रेन के बेंगलुरु पहुंचने पर लोगों में बहुत तनाव पैदा हो गया क्योंकि उसे ट्रेन में लगभग डेढ़ सौ डिब्बों में तीन टन मांस की खेप बेंगलुरु आई थी. इसी दौरान उस मांस को देखते हुए लोगों ने उसे कुत्ते का मीट होने का शक जताया. जिससे वहां पर मौजूद सभी लोगों के बीच हड़कंप मच गया और लोगों में इस शंका को लेकर तनाव हो गया. हालांकि कुत्ते का मीट या मटन होने की बात को लैब में भेजे गए टेस्ट के लिए सैंपल के परिणाम आने पर ही साबित किया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top