उत्तर प्रदेश से राज्य के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका के द्वारा बच्चों को बहुत ही बेरहमी से पीटे जाने की खबर मिली है. दरअसल महिला बच्चे से नींबू और जामुन तोड़ने के लिए कह रही थी लेकिन बच्चे द्वारा शिक्षिका को मना कर देने पर उसने छात्र की बहुत ही बेरहमी से पिटाई की. इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोग अपनी अलग-अलग टिप्पणियां दे रहे हैं. शिक्षा अधिकारी को इस पूरे मामले की जानकारी मिलने पर उनके द्वारा शिक्षिका को स्कूल से निकाल दिया गया है. बच्चों द्वारा नींबू और जामुन तुड़वाने का आरोप महिला टीचर पर लगाया गया है.
परिजनों की शिकायत पर शिक्षिका को किया निलंबित
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक शिक्षिका द्वारा बच्चों को बहुत ही बेरहमी से पीटने की खबर सामने आई है. मिली हुई जानकारी के अनुसार महिला टीचर ने बच्चों को इतना पिता की उसकी पूरी कमर पर लाल निशान हो गए. दरअसल महिला टीचर ने बच्चे से नींबू और जामुन तोड़ने के लिए कहा था लेकिन छात्र ने साफ मना कर दिया. जिसके बाद गुस्से में आकर शिक्षिका ने जानवरों की तरह बच्चे की पिटाई करनी शुरू करदी. बच्चों ने इस पूरी घटना को अपने परिजनों को बताया इसके बाद घर वालों द्वारा इस पूरी घटना की शिकायत की गई. इस पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद बेसिक शिक्षा के अधिकारी संजय कुमार ने शिक्षिका को स्कूल से एक नोटिस जारी करते हुए निकाल दिया.
बच्चों से नींबू और जमुना तुड़वाती थी शिक्षिका
जानकारी के मुताबिक यह बरेली के भदपुरा ब्लॉक में स्थित प्राथमिक विद्यालय का मामला बताया जा रहा है. बच्चों को कक्षा चार का छात्र बताया जा रहा है. आरोपी शिक्षिका की पहचान रजनी बताया जा रहा है. रजनी पर आरोप है कि वह बच्चों से आए दिन पेड़ पर चढ़कर नींबू और जामुन तोड़ने के लिए कहती थी. रजनी को व्यावहारिक तौर पर भी सेल बताया जा रहा है. मिली हुई जानकारी के अनुसार रजनी बच्चों को बहुत बुरी तरीके से डांटती और फटकार लगाती थी.
शिकायत के आधार पर मिली हुई जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को शिक्षिका द्वारा चौथी क्लास के विद्यार्थी से पेड़ पर चढ़कर जामुन और नींबू तोड़ने के लिए कहा लेकिन छात्र ने मन कर दिया था. इसके बाद छात्रा से नाराज शिक्षिका ने डंडे से बच्चे को बहुत ही बेरहमी से पिटा.
दर्द से चिल्ला रहा था बच्चा
मासूम पीटने के दौरान हो रहे दर्द के कारण बहुत तेज तेज चिल्ला रहा था लेकिन फिर भी शिक्षिका को उसे पर तरस नहीं आया वह उसे लगातार पिटती रही. छुट्टी के बाद जब छात्र अपने घर पहुंचा तो उसने सारी आपबीती अपने परिवार वालों को बताई. इसके बाद गुस्साए परिजनों द्वारा इस पूरी घटना की शिकायत की गई. इस पूरी वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्ख़ियों में है.
कार्यवाहक बीएसए भानु प्रताप सिंह ने इस मामले के संज्ञान में आने और शिक्षिका को तुरंत उसके पद से हटाने के बारे में जानकारी दें. अधिकारी शेरगढ़ को इस मामले की जांच के लिए चुना गया है. उनके द्वारा जांच करने के बाद आई रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.