इन पौधों को भूल कर भी ना दे अपने घर में जगह
जैसा कि हम सभी जानते है, कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए बेहद जरूरी होते है. ऐसे में बहुत से लोगों को अपने घर में पेड़, पौधे, फूलों वाले छोटे छोटे पौधों को लगाने का काफी ज्यादा शौक होता है. वहीं कई बार पता ना होने पर लोग कई ऐसे पौधों को भी अपने घर में जगह दे देते है, जिससे कि उन्हें नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही में उनके घर में नाकरात्मकता का भी प्रवेश हो सकता है. आज के इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसे ही पौधों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें आपको कभी भी अपने घरों में नही लगाना चाहिए. अगर आप ऐसा करते है, तो आपके घर में हमेशा ही कलह कलेश बना रहेगा. आइए जानते है कि कौन कौन से होते है ये पौधे
कैक्टस का पौधा
कैक्टस का ये पौधा कांटों से भरा हुआ होता है, वहीं पर ऐसे पौधे को अगर आप अपने घर में स्थान देते है. तो इससे नकारात्कमता आपके घर में प्रवेश कर सकती है. जिससे कि आपको आर्थिक नुकसान और कलह कलेश का सामना भी करना पड़ सकता है. अगर आप चाहते है, कि आप खुश रहे साथ ही में आपके घर का वातावरण भी शांत बना रहे तो ऐसे पौधे को कभी भी अपने घर में ना लगांए.
मेंहदी का पौधा
माना जाता है, कि आपको कभी भी अपने घर के अंदर मेंहदी को नही उगाना चाहिए. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इसकी खुशबू से कई नकरात्मक शक्ति आपके घर में प्रवेश कर सकती है. तो आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए. कि इस पौधे को आप अपने घर में पनाह ना दें.
ईमली के पौधा
ईमली का पौधा भी घर के अंदर लगाना अशुभ माना गया है, ईमली के पौधे से भी बेहद जल्द नकरात्मक शक्तियां प्रवेश करती है. ऐसे में घर के अंदर इस तरह के पौधों को कभी भी ना लगांए.