उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के पद को संभाल रहे योगी आदित्यनाथ की सरकार ने नोएडा के जीआईपी मॉल जो कि नोएडा की सेक्टर 38 ए में स्थित है के पास एक घंटा घर बनाने का फैसला किया है. मिली हुई जानकारी के अनुसार इसका डिजाइन श्रीनगर के लाल चौक जैसा बनाया जाएगा और इसका रंग भी लाल ही होगा. अनुमान है कि इसे बनाने में लगभग 1.40 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा. यहां पर फोटो खींचने के लिए एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा.
नोएडा की जीआईपी मॉल जो की सेक्टर 38 ए में स्थित है मैं एक घंटाघर बनाने का काम जल्दी ही शुरू होने वाला है. घंटाघर बनाने के इस कार्य को प्राधिकरण सीईओ डॉक्टर लोकेश एम के द्वारा मंजूरी दे दी गई है. इस घंटा घर के पास ही एक पुलिस चौकी को स्थापित भी किया जाएगा.
घंटाघर बनाने के लिए मार्किंग का काम शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि नोएडा में बनने वाले इस घंटाघर की ऊंचाई लगभग 70 फीट तक होगी और साथ ही घंटाघर के चारों तरफ घड़ियां लगाई जाएगी. इन गाड़ियों में रोमन अंकों का इस्तेमाल किया जाएगा साथ ही यह घड़ियां सोलर पैनल की सहायता से काम करेंगे. घंटाघर का निर्माण करने वाली कंपनी ही घड़ियों को लगाने का काम भी करेंगी.
श्रीनगर के लाल चौक में स्थित घंटाघर को फ्लोर में विभाजित किया गया है. लेकिन नोएडा में बनने वाले घंटाघर को फ्लोर में विभाजित नहीं किया जाएगा. अंदाज़ा है कि इसमें लगभग 1.40 करोड़ रुपए तक का खर्चा आएगा. प्राधिकरण के हाथ में ही इसका डिजाइन कंपनी द्वारा सोपा गया है लेकिन तय किया गया है कि इसका रंग लाल होगा.
जानकारी है कि इसका ऊपरी हिस्से को चोटीदार बनाया जाएगा और उस पर तिरंगे को भी लहराया जाएगा. नोएडा में बनाई जा रही घंटाघर के चारों तरफ बैठने के लिए बेंच को ग्रीन बेल्ट पर बनाया जाएगा. फोटो खींचने वाले लोगों के लिए यहां सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा.
यह घंटाघर ऐसी जगह स्थित होगा जिसके एक तरफ माल तो दूसरी तरफ नोएडा सेक्टर 18 होगा. यह घंटाघर एक ऐसा केंद्र होगा जो सामरिक और आर्थिक दोनों ही उपलब्धियां को बढ़ाएगा. इसके अलावा एक पुष्करिणी तालाब को भी सोरखा में लगभग 13 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. हालांकि अभी इस पर सीईओ ने अभी तक मोर नहीं लगाई है. नोएडा में स्थित उद्योग मार्ग को एक मॉडल रोड का रूप दिया जा रहा है और इसके लिए एक कंपनी का चयन होगा.