जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ समय से आतंकियों के भारत में घुसने का प्रयास करने की खबरें सामने आती रही है जिसे हर बार भारतीय सेना मात देती रही है. इसी प्रकार जम्मू कश्मीर के जिले डोडा में सुरक्षाबल ने एक आतंकी को पकड़ा है जिसने भारत में रहकर उन्हें सहायता देने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी दी है और उसे सेना द्वारा पकड़ लिया गया है.
शौकत अली के नाम से हुई देशद्रोही की पहचान
जम्मू कश्मीर के जिले डोडा में भारतीय सेना चप्पे-चप्पे की तलाशी कर रही है. यह तलाशी आतंकियों के द्वारा की जा रही गतिविधियों के कारण उन्हें पकड़ने के लिए की जा रही है. यह सर्च ऑपरेशन खासकर उस आतंकी को पकड़ने के लिए चलाए जा रहा है जिसने सेना के चार सैनिकों को मार दिया. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों को भारत में रहकर सहायता देने वाले को भी पकड़ लिया गया है. इस व्यक्ति की पहचान शौकत अली के रूप में की जा रही है. शौकत अली पर आतंकवादियों को हमले से पहले जगह देने और इंटरनेट की सुविधा को मुहैय्या कराने का आरोप लगा है.
लगभग 2 हजार सैनिक आतंकियों को पकड़ने के लिए तैनात
मिली हुई जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने शौकत अली के घर पर लगे वाई-फाई की सहायता से पाकिस्तान में अपने साथियों से बात की थी. आतंकी को अभी भी भारतीय सेना द्वारा ढूंढा जा रहा है लेकिन शौकत अली के बारे में पता चलना इस मामले में कामयाबी से काम नहीं है. जानकारी के लिए बता दे की आतंकवादियों के द्वारा जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में स्थित सैनिकों के काफिले पर हमला किया गया था जिसकी बाद से सेना आतंकवादियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है और यह सर्च ऑपरेशन का पांचवा दिन है. भारतीय सेना ने 170 किलोमीटर के इलाके में घेराबंदी कर रखी है. इसमें लगभग 2 हजार सैनिक तैनात है.
ड्रोनस और हेलीकॉप्टर से घने जंगलों में ली जा रही मदद
मिली हुई जानकारी के अनुसार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए चलाई जा रहे सर्च ऑपरेशन जम्मू कश्मीर की स्थानीय पुलिस और बीएसएफ फोर्स की भी सहायता ली जा रही है. साथ ही डोडा जिले में घने जंगल होने के कारण ड्रोनेस और हेलीकॉप्टर की सहायता से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. दो बार आतंकियों के साथ एनकाउंटर होने की सूचना देते हुए किश्तवाड़ रामबन रेंज की डीआईजी श्रीधर पाटिल ने कहा कि हमारे देश के सुरक्षाबल आतंकवादियों के बहुत नजदीक है आतंकवादी जल्द ही पकड़ में आ जाएंगे और उन्हें मार गिराया जाएगा.