इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ग्राहको की सुविधा के लिए Ola S1 Scooter को अपग्रेड करने का फैसला किया है.ओला के फ्रंट फोर्क आर्म मुफ्त में किया जाएगा अपग्रेड. जिससे ग्राहको की परेशानी को हल किया जा सके. अपग्रेडेशन की प्रक्रिया को 22 मार्च से शुरू किया जाएगा. दरअसल, Ola S1 Scooter का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को काफी समय से शिकायत थी.इसलिए कंपनी ने सुधार करने का प्रयास किया है.
कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है की लंबे समय से चल रही फ्रंट फोर्क आर्म की दिक्कत को ओला अब मुफ्त में सही करने का ऑप्शन दे रही है और इसे अपग्रेड किया जाएगा.ग्राहको को काफी समय से इस स्कुटर के फ्रंट फोर्क आर्म को लेकर सुरक्षा की शिकायत थी. जिसे ओला अब ठीक करने का प्रयास कर रही है. व्हीकल की बॉडी के बीच पहिये के लिए फ्रंट फोर्क आर्म एक जरूरी हिस्सा होता है.
कंपनी का ये बयान मंगलवार को सामने आया है जिसके चलते उन्होनें बताया की हमारें ग्राहको की चिंता जल्द ही सही की जाएगी.क्योंकि ओला अब आपको फ्रंट फोर्क आर्म को मुफ्त में अपग्रेड करने का ऑप्शन दे रहा है. जिसके लिए 22 मार्च से प्रक्रिया शुरू की जाएगी.साथ ही उन्होनें बताया की ये अपग्रेडशन Ola S1 Scooter की पावर में भी इजाफा करेगी. इसके लिए ग्राहको को अपने नजदीकी Ola सेवा केंद्र मेंअ दाखिला लेना होगा.