इस दिशा में रोजाना शाम को जलांए दीपक
आपको बतादें, कि सनातन धर्म में दीपक जलाने की प्रथा एक लंबे समय से चलती आ रही है. इसके साथ् ही में बतादें, कि सुबह और शाम के वक्त देवी देवताओं का पूजा भी किया जाता है. मान्यता है, कि जो कि जातक अपने घर में दीपक जलाता है, उन्हें सुख की प्राप्ति होती है. साथ ही देवी देवताओं का आर्शिवाद उन पर सदैव बना रहता है.आज के इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसी ही जरूरी बातों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है. आपको बतादें, कि दीपक जलाने के लिए कुछ नियमों को समझना और मानना ज्यादा जरूरी होता है. आइए जानते है कि क्या होते है घर में दीपक जलाने के लिए नियम और कौन सी दिशा में आपको रोजाना जलाना चाहिए दीपक
इन नियमों को ना भूलें
जब भी आप शाम के वक्त में अपने घर में दीपक जलाते है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप उस स्थान को पूरी तरह से साफ करें. क्योंकि अगर आप मैले और गंदे स्थान पर दीपक को जलाते है, तो इससे उसकी पवित्रता कम हो जाती है. ऐसे में हमेशा साफ स्थान पर ही आपको दीपक जलाना चाहिए. इसके साथ ही में ध्यान में रखने योग्य बात ये है, कि आपको कभी भी खंडित दीपक नही जलाना चाहिए. साथ ही में दीपक को पहले अच्छे से भरें और फिर से जलांए.
आपको बतादें, कि हमेशा उत्तर पूर्वी दिशा में ही आपको दीपक जलाना चाहिए. क्योंकि इस दिशा में देवी देवताओं का वास होता है. ऐसे में हमेशा उत्तर पूर्वी दिशा में ही आपको दीपक जलाना चाहिए. बतादें, कि अगर दिया जलाने के बाद से अगर वो बुझ जाता है, तो ये एक खराब शगुन माना गया है, ऐसे में ध्यान पूर्वक दिया जलांए.
पूर्व दिशा में दीपक जलाने से होती है तरक्की
बतादें, कि अगर कोई रोजाना अपने घर की पूर्व दिशा में दीपक जलाता है, तो इससे उनके घर की तरक्की होती है. साथ ही में उन्हें हर तरीके का शुभ फल प्राप्त होता है. बताया जाता है, कि रोजाना एक दीपक जलाना आपके पूरे जीवन को बदल कर के रख सकता है. अगर इसे पूरी श्रद्धा के साथ जलाया जाए. तो आपके घर में हमेशा सकारात्मकता बनी रहती है. वहीं अगर आप अपने घर की उत्तर दिशा में दीपक को जलाते है, तो इससे आपको जीवन में आने वाली सभी तरह की परेशानियों ये छुटकारा मिल जाता है.