Petrol-Diesel Price In Big Cities
आपको बतादें, कि साल 2017 से ही रोजाना 6 बजे वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल के दामों को जारी कर दिया जाता है, जिससे कि लोग इनके बारें में अपडेटेड रह सके. ऐसे में आपको बतादें, कि आज बुधवार 17 जुलाई को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों को जारी कर दिया गया है. बतादें, कि क्रूड आॅयल की कीमतों के बेस पर पेट्रोल और डीजल के दामों को तय किया जाता है. इसके साथ ही में अलग अलग शहरों के अंदर पेट्रोल और डीजल के दाम काफी अलग होते है. ऐसे में अगर आप घर से निकल रहे है, या फिर आप कही पर बाहर जा रहे है, तो इससे पहले आपको इन दामों के बारें में जानकारी जरूर होनी चाहिए. आइए अब जानते है कि बड़े शहरों में आज क्या भाव बिक रहा है पेट्रोल और डीजल
![petrol diesel price 10 petrol diesel price 10](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/07/petrol-diesel-price-10-1024x576.png)
Delhi में आज क्या है पेट्रोल और डीजल का भाव
आपकेा बतादें, कि देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ इस प्रकार से है. पेट्रोन प्रति लीटर 94.76 रूपये और डीजल प्रति लीटर 87.66 रूपये वा बिक रहा है.
Mumbai में आज पेट्रोल और डीजल का दाम
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 104.91 रूपये पर बिक रहा है. वहीं डीजल का दाम यहां पर प्रति लीटश्र 92.13 रूपये तक बिक रहा है.
![petrol diesel price 1 6 petrol diesel price 1 6](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/07/petrol-diesel-price-1-6-1024x576.png)
Chennai में पेट्रोल और डीजल का भाव
तमिलनाडू के चेन्नई में आज पेट्रोल का दाम प्रति लीटर के हिसाब से 100.73 रूपये तक कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही में डीजल के दाम यहां पर 92.32 रूपये तक बिक रहे है.
Kolkata में क्या है पेट्रोल और डीजल का भाव
कोलकाता में अगर बात करें पेट्रोल और डीजल के दामों के बारें में तो आपको बतादें, कि पेट्रोल का दाम यहां पर 103.93 प्रति लीटर और डीजल का दाम 90.74 प्रति लीटर.