Used Royal Enfield Bullet 350: टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनियों में सबसे ज्यादा युवाओं के दिलों पर राज करने वाला सेगमेंट Cruiser Bike Segment है. इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक सॉलिड बाइक मौजूद है, जो अपने स्टनिंग लुक और डिजाइन, दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के लिए जानी जाती है.
इस खबर में हम बात कर रहे है Cruiser Bike Segment के सबसे पॉपुलर सेगमेंट बाइक की और वो बाइक है रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350). ये बाइक युवा दिलों पर राज करती है इसका डिजाइन और आकर्षक लुक ग्राहकों को लुभाने का काम करता है. ज्यादातर युवा जब इस बाइक को सड़कों पर दौड़ता हुआ देखते हैं तो हर किसी की इच्छा यही होती है कि उनके पास भी यह सॉलिड बॉडी वाली बाइक हो.
अगर बात रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) की कीमतों की करें तो इसकी कीमत आपको लगभग 1.55 लाख रुपये से लेकर 1.63 लाख रुपये पड़ जायेगी, लेकिन आप अगर इस बाइक को खरीदना चाहते हैं और इतना बजट आपके पास नहीं है तो टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं सेकंड हैंड रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के महाबचत ऑफर, जिसमें आपको ये बाइक लाखों में नहीं बल्कि 50 हजार तक में मिल जाएगी. जो ऑफर्स हमने आपके लिए खोज निकाले हैं वह ऑफर अलग-अलग ऑनलाइन वेबसाइट पर मौजूद है जो कि अच्छी कंडीशन और कम बजट में दिए जा रहे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी डिटेल में इन ऑफिस के बारे में.
Second Hand Royal Enfield Bullet 350 मचबचत ऑफर
• 2021 मॉडल ऑन OLX वेबसाइट
पहला महाबचत ऑफर आपको मिल रहा है OLX पर. Olx पर सेकंड हैंड Royal Enfield Bullet 350 का 2021 मॉडल लिस्ट किया गया है, जो की काफी अच्छी कंडीशन में उबलब्द है. इस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है यानी ये बाइक आपको दिल्ली में अवेलेबल मिलेगी. Olx पर इस बाइक की कीमत 50 हजार रुपए रखी गई है.
• Used Royal Enfield Bullet 350 ऑन Droom वेबसाइट
DROOM पर Royal Enfield Bullet 350 का 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है. इस बाइक की कीमत 60 हजार रुपए रखी गई है, और एक और खास बात ये है की इस बाइक को खरीदने पर आपको इसके साथ फ्री फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा.
• Used Royal Enfield Bullet 350 ऑन BIKES4SALE वेबसाइट
Royal Enfield Bullet 350 का 2015 मॉडल BIKES4SALE वेबसाइट पर रखा गया है जो की आपको अच्छी कंडीशन में केवल 60,650 में मिल जाएगा और इसके साथ आपको इसमें फाइनेंस प्लान भी दिया जाएगा. ये बाइक दिल्ली की है यानी इसका रजिस्ट्रेशन भी दिल्ली का है.
ऐसे ही और भी कई सारे मचबचात ऑफर सेकंड हैंड Royal Enfield Bullet 350 बाइक पर दिए जा रहे है, जो की अच्छी कंडीशन में और कुछ बाइक के साथ फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध करवाए जा रहे है. अगर आप भी कम बजट में अच्छी Crusier Bike लेना चाहते है तो मौका ना गवाएं जल्द घर लाएं सेकंड हैंड Royal Enfield Bullet 350.