लगातार जारी है जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले, 4 जवान हुए शहीद
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि जम्मू कश्मीर के अंदर इन दिनों आतंकी हमले काफी ज्यादा बढ़ गए है. बतादें, कि कठुआ, रियासी और पुंछ जैसे इलाकों में हमले के बाद से अब एक और Jammu Kashmir Terrorist Attack जम्मू कश्मीर के डोडा क्षेत्र से सामने आया है. आपको बतादें, कि डोडा क्षेत्र में हुए इस हमले में 4 जवान शहीद हुए है. जिसमें कि आपको बतादें, कि लगभग 35 दिनों से ही डोडा में जवानों और आतंकियों के बीच में जंग जारी है. बतादें कि डोडा शहर से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक जंगल में इस हमले को आतंकियों ने अंजाम दिया. जहां पर 4 जवानों को अपनी जान गवानी पड़ी है. आइए जानते है पूरी खबर
![Jammu Kashmir Terrorist Attack 1 3 Jammu Kashmir Terrorist Attack 1 3](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/07/Jammu-Kashmir-Terrorist-Attack-1-3-1024x576.png)
मूठभेड़ में जवानों को लगी चोट
खबरों के हवाले से ये बताया गया है, कि जंगल के इस क्षेत्र में काफी देर तक गोलीबारी देखनें को मिली. जिसके बाद से आतंकियो ने वहां से भागने की कोशिश की. परंतु वहां पर मौजुद सभी जवानों ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए घने जंगल में जाकर के आतंकियों का पीछा किया. आपको बतादें, कि आतंकियों के साथ् इस जंगल में 9 बजे एक बार फिर से गोलीबारी हुई थी. इस हमले के बाद से तरीबन 5 जवानों को काफी गंभीर रूप से चोटिल किया गया था, जिसमें कि बाद में 4 जवान शहीद हो गए जिसमें कि एक अधिकारी भी शामिल थे.
![Jammu Kashmir Terrorist Attack 1 4 Jammu Kashmir Terrorist Attack 1 4](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/07/Jammu-Kashmir-Terrorist-Attack-1-4-1024x576.png)
जम्मू कश्मीर के अंदर बढ़ते हुए इन हमलों से अब लोग सहमने लगे है. जहां पर लोगों को लगातार गोलीबारी के बीच रहना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों के मन में अपनी सुरक्षा को लेकर के भी सवाल उठ रहे है. जहां पर भारतीय जवान पूरी जिम्मेदारी और साहस के साथ में आतंकियों के साथ लडते हुए देखे जा रहे है. बतादें, कि इन दिनों आतंकी हमलों के लिए बहुत सी नई तकनीकों का भी इस्तेमाल कर रहे है, जिसमें कि वे जवानों पर पहाड़ों और मैदानों के पीछे से हमला कर जंगलों में भाग जाते है. ऐसे में जवान भी उन्हें मुंह तोड़ जवाब दे रहे है. वहीं सेना ने लोगों को ये भरोसा भी दिलाया है, कि वे उनकी पूरी तरह से रक्षा करेंगे.