2024 में हुई नीट पीजी की परीक्षा बहुत चर्चा का विषय रही है. क्योंकि इस परीक्षा में हुए घोटालों के कारण बहुत से बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है. बहुत से ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें छात्रों ने नीट पीजी के आए परिणामों की वजह से आत्महत्या कर ली. इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया. और एक-एक कर घोटाले के सारे पन्ने खुलती जा रहे हैं. वहीं विद्यार्थियों को राहत देने के लिए और इस मामले की गंभीरता को समझते हुए इस परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी गई है.
मेडिकल लाइन के लिए होने वाली परीक्षा नीट पीजी की तिथि को घोषित कर दिया गया है. नई तिथि के मुताबिक नीट पीजी की परीक्षा अब 11 अगस्त को होनी तय हुई है.
नीट पीजी की परीक्षा को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ( एनबीईएमएस ) के संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है. एनबीईएमएस ने शुक्रवार को नीत पीजी परीक्षा की नई तिथि को घोषित कर दिया है. यह परीक्षा 11 अगस्त दो पारियों में करनी तय की गई है.
पहले यह परीक्षा 24 जून को कराई जानी थी लेकिन बहुत सी परेशानियां और गड़बड़ी को देखते हुए केंद्र को परीक्षा से एक दिन पहले 23 जून को ही नोटिस जारी कर परीक्षा के स्थगित करने की खबर देनी पड़ी.