उत्तर प्रदेश से एक बहुत दुखद हादसे की खबर सामने आई है. हाथरस में हो रहे भोले बाबा के सत्संग में अचानक से भगदड़ मच गई और 27 लोगों की जान चली गई. यह हादसा सत्संग के समापन के वक्त हुआ.
यह सत्संग हाथरस के एक गांव फुलरई में आयोजित किया गया था.
भारी मात्रा में श्रद्धालु सत्संग में हुए थे शामिल
उत्तर प्रदेश: हाथरस से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि हाथरस के सिकंदराराऊ के एक गांव फुलरई में भोले बाबा के सत्संग को आयोजित किया गया था. जहां भारी मात्रा में श्रद्धालु सत्संग में शामिल हुए. सत्संग के समापन के वक्त अचानक से वहां भगदड़ मच गई जिसमें 25 महिलाओं समिति 27 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल होने की सूचना मिली है. घायल होने वालों में अधिकतर संख्या महिलाओं और बच्चों की बताई जा रही है. आल्हा अधिकारी भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गए. घटना के बारे में जानकारी की पुष्टि सीएमओ ने की है.
बस, टेंपो में भरकर अस्पताल पहुंचा रहे घायलों को
मेरी कोई जानकारी के अनुसार घायल होने वाले लोगों को वाहनों जैसे बस, टेंपो में भरकर नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. वहां के हालातो को संभालने के लिए और घायल लोगों को अस्पताल में पहुंचने के लिए वहां बहुत से अधिकारी जैसे डीएम और सपा के साथ-सा द पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची.
आदित्यनाथ योगी ने दिए जल्द से जल्द राहत पहुंचने के कार्य करने के आदेश
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भी इस मामले की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से राहत कार्य करने को कहा है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य को तेजी से करें.
सत्संग के दौरान हुई इस घटना का कारण पता लगाने के लिए सूत्रों के अनुसार अलीगढ़ कमिश्नर और एडीजी आगरा की एक टीम बनाई गई है.
एक महिला ने सुनाई आपबीती
सत्संग में मौजूद एक महिला ने बताया कि सत्संग में बहुत भारी मात्रा में श्रद्धालु आए थे. सत्संग समाप्त होने के बाद जब सब लोग निकलने वाले थे, तब वहां अचानक से भगदड़ मच गई जिसकी वजह से बहुत से लोग नीचे गिर गए और कुचल गए. जिसकी वजह से बहुत से लोग घायल हो गए और बहुत से लोगों की जान चली गई उसे महिला के साथ जो लोग आए थे उन लोगों में से भी कइयों की भी जान चली गई. उसे महिला ने बताया कि वह भी भीड़ में मची उसे भगदड़ की वजह से नीचे गिर गई थी और दब गई थी पर वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकल गई.
इस घटना की बहुत सी वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है.