मार्केट में ये है सबसे बेस्ट CNG SUV Cars के विकल्प, जानिए इनके बारें में पूरी डीटेल्स

CNG SUV CAR

बेस्ट माइलेज और किफायती दामों के साथ आती है ये गाड़ियां

आपको बतादें, कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों को लेकर के इन दिनों ज्यादातर लोग सीएनजी गाड़ियों की तरफ अपना रूख कर रहे है. जहां पर लोग कुछ ऐसी ही गाड़ियों की तलाश करते है, जिसमें कि उन्हें बेहतरीन फीचर्स और किफायती दामों के साथ एक ऐसी कार मिल सके, जो कि अच्छी माइलेज भी प्रदान करती है. अगर आप भी उन्ही लोगों में से एक है, जो कि अपने लिए एक बेस्ट सीएनजी गाड़ी को ढूंढ रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. आज यहां पर हम आपको कुछ बेस्ट सीएनजी गाड़ियों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जो कि किफायती दामों के साथ आती है. साथ ही में इन गाड़ियों के अंदर आपकेा बेेस्ट फीचर्स और बेहतरीन माइेलज मिलती है. आइए जानते है इन गाड़ियों के बारें में पूरी डीटेल्स

fronx23

Maruti Fronx CNG Variant

Maruti Suzuki की Fronx कार भारत में उन गाड़ियों में से एक है जो सबसे तेजी से बिक रही है. इसे अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया था और सिर्फ 10 महीनों में 1 लाख यूनिट से अधिक बिक चुका है. इसमें 998 सीसी और 1197 सीसी के इंजन वेरिएंट्स हैं, जो लगभग 76.43bhp और 98.69 bhp की पावर के साथ-साथ 147.6 nm और 113nm के टॉर्क प्रदान करते हैं. इसका CNG Variant 28.51km PL का माइलेज देता है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8,46,500 रूपये है.

maruti Brezza

Maruti Suzuki Brezza CNG Variant

दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में मारूमि सुजुकी ब्रिजा का नाम रखा गया है. जो कि कंपनी की शानदार गाड़ियों में से एक है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि इस कार का सीएनजी वैरिएंट काफी तेजी से मार्केट में बिकता हुआ देखा जाता है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि साल 2023 में इस कार को लाॅन्च किया गया था, जिसमें कि 10 महीनों के अंदर ही इस कार की काफी अच्छी बिक्री मार्केट के अंदर देखनें को मिली थी. अब बात कर लेते है, इस कार के इंजन के बारें में तो आपको बतादें, कि इस सीएनजी कार में आपको 998 cc और 1197cc का इंजन दिया जाता है. दोनों इंजन की क्षमता के बारें में अगर हम बात करें तो आपको बतादें, कि 998CC इंजन 76.43bhp की पावर पर 147.6 nm की पावर को जेनरेट कर सकता है. वहीं पर 1197 cc इंजन 98.69 bhp की पावर पर 113 nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. बतादें, कि कार की शुरूआती कीमतें मार्केट में 8,46,500 रूपये तक की है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top