इन Vastu Tips की मदद से आपके बच्चे बनेंगे पढाई में तेज
मां बाप को अपने बच्चों के भविष्य की काफी ज्यादा चिंता बनी रहती है. ऐसे में आपकेा बतादें, कि कई बार बच्चे पढ़ाई लिखाई में काफी ज्यादा कमजोर होते है. जिससे कि वे अच्छे से पढ़ लिख नही पाते है. अगर आपके बच्चे का भी पढ़ाई में मन नही लगता है. तो आज का ये ब्लाॅग आपके लिए है. जिसमें कि हम आपकेा कुछ ऐसे वास्तु टिप्स के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें अपने घर में अगर आप करते है तो आपके बच्चों की एकाग्रता अवश्य ही बढ़ जाएगी. साथ ही में उनका पढ़ाई में दिल भी लगने लगेगा. आपकेा बतादें कि वास्तु शास्त्र में हमे लगभग हर चीज को रखने की दिशा बताई जाती है. आइए जानते है कि कौन कौन से है ये उपाय
इस दिशा में बनवांए पढ़ाई का कमरा
आपको बतादें, कि अगर आप अपना घर बनवा रहे है, और अपने बच्चों के लिए कमरा बनवा रहे है. या फिर उनकी पढ़ाई के लिए बनवा रहे है. तो ऐसे में आपको बतादें कि पूर्व या पश्चिम दिशा में ही हमेशा आपको अपने बच्चों की पढाई का कमरा बनवाना चाहिए. वहीं पर जब भी वे पढ़ाई करें तो उनका मुख पूर्व या फिर उत्तर दिशा की तरफ में होना चाहिए. तभी आपके बच्चें अच्छे से पढ़ लिख सकेंगे.
इन बातों का रखें खास ध्यान
आपको बतादें, कि जहां पर भी आपके बच्चे पढ़ाई करते है. उस जगह को आपको ज्यादा से ज्यादा साफ रखना चाहिए. साथ ही में किताबों को उन्ही की जगहों पर रखना चाहिए. आपकी पढ़ाई से जुड़ी चीजें कभी भी फैली हुई नही रहनी चाहिए. इसके अलावा आप अपने बच्चों के रूम के गेट पर नीम की डालियों को भी बांध सकते है. जिससे कि आपको फायदा देखने ंको मिल सकता है. अगर आपके बच्चों को कोई भी पुरस्कार मिलता है, तो उसे हमेशा पूर्व और उत्तर की दिशा में ही रखें.