दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण बेशक लोगों को गर्मी से राहत मिल रही हो लेकिन इस बारिश ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है. दिल्ली की पहली ही बारिश से लोग परेशान हो चुके है. जगह-जगह सड़कों पर पानी भरा हुआ है. हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि दिल्ली के सबसे पॉश क्षेत्र में भी पानी भर चुका है. जिसके कारण वहां पर रहने वाले लोगों तथा नेताओं को भी जलभराव की इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है जिसमें सपा के सांसद रामगोपाल यादव के घर में पानी घुसने के कारण उनके स्टाफ ने उन्हें गोदी में उठाकर उनकी गाड़ी में बिठाया.
दिल्ली के सबसे पॉश क्षेत्र में भी हुआ जलभराव
दिल्ली में हो रही बारिश के कारण आम जनता के साथ-साथ अब नेता भी परेशान हो रहे हैं. अब नेताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के सबसे पॉश क्षेत्र में रहने वाले सपा सांसद भी बारिश की चपेट में आ गए. सपा सांसद रामगोपाल यादव के घर में बारिश का पानी घुस गया जिसकी वजह से उन्हें उनके कर्मचारियों ने गोद में उठाकर गाड़ी में बिठाया. जिसके बाद वह संसद तक पहुंच पाए.
संसद में चल रहे सत्र के लिए जाना था
दिल्ली में शुक्रवार को सुबह ही बारिश में दस्तक दे दी जो की काफी लंबे समय तक लगातार चलती रही. जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया, कही पेड़ पौधे गिरने की वजह से जाम लग गया, इन सब परिस्थितियों में सबसे ज्यादा मुसीबत का सामना कामकाज पर जाने वाले लोगों को करना पड़ा. ऐसा ही समाजवादी पार्टी के नेता एवं सांसद के साथ हुआ. उन्हें संसद में चल रहे सत्र के लिए जाना था. लेकिन बारिश के पानी ने उनके घर में भी दस्तक दे दी. जिसके कारण उन्हें उनके कर्मचारियों द्वारा गोद में उठाकर कार तक पहुंचाया गया. इसके बाद वह संसद तक पहुंच पाए और वहां होने वाले सत्र में भाग ले पाए.
दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल पर रामगोपाल यादव ने उठाए सवाल
जब संसद रामगोपाल यादव से उनको ही परेशानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल की व्यवस्था पर सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा कि वह एनडीएमसी के अधिकारियों से सुबह 4:00 बजे से बात कर रहे है की कोई पाइप लेकर उनके घर से पानी निकाले. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने घर में दो दिन पहले ही फ्लोरिंग कराई थी जो अब खराब हो गई है और नुकसान हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि म्युनिसिपल काउंसिल के कर्मचारियों को मालूम है कि कहां पर नालियां बंद होती है, पर वह फिर भी उन्हें साफ नहीं करते. जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर जाता है और लोगों को परेशानी होती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इतनी लेट बारिश होने के बावजूद भी ना लिया क्यों साफ नहीं की गई?