दोनों सदन की कार्यवाही को आज किया गया स्थगित, शुक्रवार को होगी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा

sad1

संसद में आज दोनों सदन के बीच में होने वाली कार्यवाही थोड़े समय के बाद ही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई. आज द्रौपदी मुर्मू द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया गया. राष्ट्रपति के इस अभिभाषण पर कल धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

sad2
सदन की कार्यवाही

राहुल गांधी को विपक्ष के नेता बनाने की सूचना दी गई.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज राज्यसभा में अपनी मंत्री परिषद से सदन का परिचय कराया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी आज राहुल गांधी के विपक्ष के नेता बनाए जाने की सूचना सदन को दी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भत्ता अधिनियम 1997 एवं वेतन के तहत राहुल गांधी को 9 जून से विपक्ष के नेता भी बनाया गया. विपक्ष का नेता कैबिनेट मंत्री भी होता है. साथ ही वह महत्वपूर्ण पदों पर होने वाली कई नियुक्तियों से जुड़ी समितियां के सदस्य होते हैं.

भविष्य को दर्शाएगा आगामी बजट

सबसे पहले आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों को एक साथ बिठाकर संबोधित किया. उनके अनुसार संसद की कार्यवाहियों में बाधा डालना और नीतियों का उल्लंघन करना दो अलग-अलग बातें हैं. उनका मानना है लोगों का प्रशासन पर भरोसा तभी बढ़ता है जब संसद सही ढंग से चलती है और सही बहस होती है. राष्ट्रपति का कहना है कि आने वाला बजट भविष्य को दर्शाएगा, साथी उन्होंने अपने भाषण में सरकार की उपलब्धियां भी बताई है. इसमें भी फाइनेंशियल और सोशल फैसलों के साथ-साथ कुछ ऐसे फैसले भी होंगे जो आगे चलकर ऐतिहासिक तौर पर देखने के लिए मिलेंगे. उनका कहना है कि यदि राज्यों में अच्छी स्पर्धा हो तो दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित किया जा सकता है. कॉम्पिटेटिव कोऑपरेटिव फेडरेलिज्म की सच्ची स्पिरिट ही यही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top