उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक बेहद ही चौंका देने वाली घटना सामने आई है जहां एक मां ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी. महिला ने अपने तीन छोटे बच्चों को तो पानी में डुबोकर मार डाला परंतु बड़ा बच्चा किसी प्रकार अपनी जान बचाने में सक्षम रहा। फिलहाल आरोपी महिला पुलिस की हिरासत में है. बताया गया है कि महिला अपने घरवालों से सुबह ही झगड़ा करके निकली थी. महिला से पूछताछ अभी भी जारी है.

नदी के पानी में डूबा कर मार डाला
असल में यह पूरा मामला औरैया के किशनपुर घाट का है जहां तीन छोटे मासूम बच्चों को उनकी मां ने नदी के पानी में डूबा कर मार डाला किंतु किसी प्रकार बड़ा बच्चा अपनी जान बचाने में सक्षम रहा नहीं तो वह भी मारा जाता. यह पूरा मामला फफूंद थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ. जब मासूम शवों को पानी में तैरते हुए घटनास्थल पर पहुंचे कुछ लोगों ने देखा तो उन्होंने फफूंद थाना पुलिस को यह सूचना दी.
घटनास्थल पर पहुंचे लोगों द्वारा सूचना मिलने पर फफूंद थाना के पुलिस अधीक्षक और सीओ अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मासूम बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी मां प्रियंका को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

चचेरे देवर के साथ रह रही थी महिला
मिली हुई जानकारी के अनुसार आरोपी का पति डेढ़ साल पहले ही मर चुका है. जिसके कारण उसे अपने चचेरे देवर के साथ रहना पड़ रहा था. घटना से पहले उसके घर में हुए विवाद को लेकर वह अपने चार बच्चों के साथ घर से निकल गई और नदी किनारे पहुंच गई. वहां पहुंचकर उसने तीन बच्चों को तो पानी में डुबोकर मार डाला किंतु सौभाग्यवश बड़ा बेटा अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया. पूछताछ करने पर पता चला कि घर वालों से हुए विवाद के बाद वह गुस्से और आक्रोश में आकर बच्चों की हत्या करने के लिए घर से निकल गई.
देवर के साथ हुआ वाद विवाद
आरोपी प्रियंका की चाची से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने पति की मौत के बाद से अपने देवर के साथ ही रह रही थी. किसी बात को लेकर उसका अपने देवर से वाद विवाद हुआ जिससे वह बहुत गुस्से में आकर बच्चों को लेकर घर से निकल गई. वह घर से कह कर निकली थी कि ‘हम मरने जा रहे हैं’. और जब पता चला तो वाकई में तीन बच्चों की मौत हो गई थी और चौथा अस्पताल में भर्ती था. प्रियंका की चाची का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि प्रियंका गुस्से में इतना कठोर कदम भी उठा सकती है.