भारत में किसान अब खेती में नई तकनिकों का कर रहे इस्तेमाल, जिससे हो रहा है उन्हें मुनाफा. सरकार कर रही है किसानों की मदद.बिना मौसम की सब्जी उगाने पर मिल रहा किसानों को फायदा.
हालही में हरियाणा के एक किसान नीतीश ने बताया की किस तरह बेमौसम की सब्जियों से वे एक अच्छी और बेहतर कमाई कर रहे है.नीतीश ने जानकारी दी है की सरकार ने ऐसी बहुत सी स्कीम और योजनाएं बनाई हुई है जिससे खेतों को मॉर्डन बनाया जा सकता है.
उन्होनें बताया की वे साल में 3 से 4 बार करेले की खेती करते है.खेतों में करेले की बेल को उन्होनें बांस के डंडे से बांधकर उचाई पर रस्सी बांधी है. जिससे करेले की बेल उचाई पर लटकी रहती है और करेले के फूल खराब नही होते और खेती भी बहुत अच्छी होती है.
साथ ही नीतीश ने बताया की हरियाणा व केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं है जिससे बहुत कत लागत में किसानों को बेहतर कमाई हो सकती है और वे अपने खेतों को मॉर्डन भी बना सकते है.
सरकार कैसे कर रही है किसानों की मदद
सरकार किसानों की मदद के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करातें है.इसी तरह हरियाणा के कई इलाकों में किसान बेमौसम की सब्जियों की उपज से बेहतर कमाई कर पा रहे है. इसके साथ ही अगर कोई किसान अपने खेतों को मार्डन नही बना पा रहा है तो साकारी मदद से कम पैसों में वह अपने खेतों में आधुनिक तकनिकों का इस्तेमाल कर सकता है. इसमें किसान पर ज्यादा दबाव भी नही आता है.
जमीन के छोटे हिस्से में सब्जियों की उपज जैसे करेले, भींडी और तोरई से किसान अपने और अपने परिवार के लिए अच्छी कमाई कर पाता है.कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में आकर किसानों को बढ़िया खेती करने के लिए बहुत से बेहतर और आसान तरीकें और तकनिक बतातें है.