भीषण गर्मी के बाद से नोएडा समेत गाजियाबाद में मानसून की पहली बारिश
आपकेा बतादें, कि भीषण गर्मी के बाद से नोएडा समेत गाजियाबाद में मानसून की पहली बारिश देखनें को मिली है. जहां पर बारिश के बाद से अब सड़के पानी से लबालब हो चुकी है. ऐसे में आपको बतादें, कि नोएडा समेत गाजियाबाद की सुविधाओं पर इसका प्रभाव देखनें को मिला है. इसके साथ ही में बतादें, कि लगभग 1.5 घंटों तक बारिश देखनें को मिली है. सेक्टरों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. वहीं पर कुछ क्षेत्रों में पानी एक फीट से पार जा चुका है. आपको बतादें, कि बारिश के कारण से लोगों को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. आइए जानते है बाकी की डीटेल्स

आपकेा बतादें, कि तेज बारिश के चलते कई क्षेत्रों में पानी काफी ज्यादा भर चुका है. इसके अलावा सीवर लाइन भी जलभराव के कारण से उफनाती हुई देखी गई है. बारिश के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई वहीं जो भी लोग सडकों पर मौजुद रहे उन्हें कई दिक्कतों का सामना भी इस दौरान करना पड़ा. बतादें, कि नोएडा के सेक्टर 62 में भी पानी काफी ज्यादा भर गया.
Noida प्रधिकरण की सच्चाई बाहर
आपकेा बतादें, कि जहां पर बारिश के बाद से जहां पर लोगों को अब भीषण गर्मी से राहत मिल चुकी है. वहीं पर अब मानसून की शुरूआत में ही नोएडा प्रधिकरण की सच्चाई भी अब सामने आ चुकी है. आपकेा बतादें, कि जलभराव के कारण से ये सामने आ चुका है, कि एक लंबे समय से नालियों की सफाई नही की गई है. जहां पर बारिश के कारण से नालियों का सारा पानी सड़कों पर जमा हो गया. इसके अलावा सेक्टर के निवासियों के द्वारा भी प्रधिकरण को कहा गया था, कि वे नालियों की सफाई का ध्यान रखें, परंतु इस काम में प्रधिकरण द्वारा लापरवाहर बर्ती गई जिससे कि सड़कों पर पानी जमा हो गया.