केजरीवाल आए अब CBI की हिरासत में, आज होगी पूछताछ

Add a heading 1

दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के केस को ED संभाल रही थी. पर अब उनके केस को CBI को सौंप दिया गया है. मिली हुई जानकारी के मुताबिक 29 जून तक केजरीवाल CBI के सवालों से गिरे रहेंगे. CBI का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले से जुड़े सवालों को टाल देते हैं इसीलिए CBI अब केजरीवाल से खास शराब घोटाले के बारे में सवाल कर पूछताछ करेगी.

kj 2
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का केस CBI को सौंपा

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया आएंगे आमने-सामने

ED के द्वारा शराब घोटाले केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शिकंजे में लिया गया था. ED के द्वारा कसा हुआ शिकंजा अब CBI के हाथों आ गया है. निचली अदालत (राउज एवेन्यू कोर्ट) में केजरीवाल की पेशी के बाद CBI से कोर्ट ने 3 दिन के लिए केजरीवाल को रिमांड पर लेने के लिए कहा है. अब CBI मुख्यमंत्री केजरीवाल से 29 जून तक शराब घोटाले के मामले से जुड़े सवालों के बारे में पूछताछ करेगी. अब अगले तीन दिनों के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए सीबीआई का दफ्तर ही उनका नया ठिकाना रहेगा. कोर्ट के फैसले अनुसार सीबीआई केजरीवाल को 29 जून शाम 7 बजे से पहले कोर्ट में पेश करेगी. अब केजरीवाल शराब नीति घोटाले से जुड़े सवालों को और टाल नहीं पाएंगे. CBI की टीम केजरीवाल से इसी शराब नीति घोटाले के बारे में सवाल करेगी. CBI के द्वारा कोर्ट में कहा गया कि वह इस घोटाले के आरोपी केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को एक दूसरे के सामने बिठाकर बात करना चाहती है. इस सबके अलावा सीबीआई ने यह भी कहा कि वह इस घोटाले से जुड़े मामले के बारे में जुलाई तक अपनी जांच पूरी कर देंगे.

kj 3
CBI कस्टडी में केजरीवाल

रिमाइंड में घर का खाना खाएंगे केजरीवाल

कोर्ट ने केजरीवाल को 3 दिन के लिए CBI कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया है. जहां CBI उनसे शराब नीति घोटाले के मामले में पूछताछ करने वाली है. साथ ही कोर्ट ने केजरीवाल को कुछ रियायत भी दी है जैसे रिमांड के दौरान केजरीवाल रोज 30 मिनट के लिए अपनी पत्नी से मिल सकते हैं. पत्नी के साथ-साथ वह अपने वकील से भी समान समय अवधि के लिए मुलाकात कर सकते हैं. कोर्ट ने रिमांड के दौरान केजरीवाल को उनकी दवाइयां निर्धारित समय पर देने को भी कहा है. इसके अलावा केजरीवाल को रिमांड में घर का खाना भी दे सकते हैं.

सुनीता पहुंची CBI दफ्तर

कोर्ट से 30 मिनट तक केजरीवाल से मिलने की मंजूरी मिलने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल सीबीआई के दफ्तर केजरीवाल से मिलने पहुंच गई. आज से केजरीवाल के साथ शराब नीति घोटाले से जुड़े सवाल पूछने का सिलसिला शुरू हो जाएगा अब केजरीवाल इस मामले से बचने के लिए इन सवालों को ज्यादा समय तक टाल नहीं पाएंगे. पूछताछ के दौरान सीबीआई केजरीवाल से इस बारे में जानने की कोशिश करेगी की केजरीवाल गोवा चुनाव के समय कहां रुके और किसने होटल का पेमेंट किया था?, गोवा चुनाव के दौरान केजरीवाल के द्वारा की गई 11 यात्राओं के लिए किसने फंड दिया? और लिकर पॉलिसी बनाने का फैसला किसने लिया था?

kj 4
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

सिसोदिया पर डाला पूरा मामला

कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील और CBI के वकील के बीच गिरफ्तारी को लेकर बहुत गर्मागर्मी हुई. कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई की तरफ से कहा गया कि अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया का नाम लेकर मनीष पर ही भांडा फोड़ दिया है. लेकिन इस पर केजरीवाल ने ज़वाब देते हुए कहा कि मैं ऐसा कुछ नहीं कहा मनीष सिसोदिया निर्दोष है. साथ ही केजरीवाल को गिरफ्तार करने के समय पर भी अब सवाल उठाए जा रहा है की गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले क्यों की गई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top