Monsoon के मौसम में ऐसे रखें विंडशील्ड का ध्यान
जैसा कि हम सभी लोग जानते है, कि Monsoon का मौसम अब जल्द ही आने वाला है. ऐसे में लगातार बरसते हुए बादलों के कारण से कई बार गाड़ियों की विजिबिलिटी कम हो जाती है. जिससे कि हम सही से ड्राइव नही कर पाते है. ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है. आज के इस ब्लाॅग के दौरान हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आपकी कार की विंडशील्ड को साफ रखने में मदद मिल सकती है. आइए चलिए जानते है इन जरूरी टिप्स के बारें में पूरी डीटेल्स
मानसून में होने वाली दिक्कतें
आपको बतादें, कि मानसून के मौसम में जब भी हम बाहर जाते है. तो गाड़ियों की Visibility कम हो जाती है. क्योंकि अक्सर इस मौसम में विंडशील्ड पर अक्सर फाॅग जमा हो जाता है. जिससे कि आप साफ तरीके से देख नही पाते है.
AC को ऐसे करें इस्तेमाल
आपको बतादें, कि मानसून के दौरान विंडशील्ड को पर जमा होने वाले फाॅग को कम करने के लिए आप अपनी कार के अंदर लगे एसी को इस्तेमाल कर सकते है. बतादें, कि एसी की सेटिंग को सही तरीके से इस्तेमाल करने से आपकी कार पर से फाॅग हट सकता है. बतादें, कि जैसे ही पैनल में हवा फलो होने से आपकी कार में कुछ ही देर में फाॅग हट जाएगा.
बारिश के मौसम में वाइपर का करें सही इस्तेमाल
बतादें, कि इस मौसम के दौरान अगर आपकी कार का वाइपर ठीक से काम नही कर रहा है. तो जरूरी है, कि आप अपनी कार के वाइपर को सही कराए या इसे चेंज करा लें. विंडशील्ड को साफ रखने के लिए जरूरी है, कि आप अपनी कार के अंदर वाइपर को सही रूप से इस्तेमाल करें.