दक्षिण कोरिया: दक्षिण कोरिया में स्थित लिथियम बैट्री प्लांट में भयानक आग लग गई जिसमें 22 लोगों की मृत्यु और आठ लोग घायल हो गए. इस लगी आग की वजह से लिथियम बैट्री प्लांट से निकल रहे धुएं को लेकर अधिकारियों ने बहुत सी एडवाइज और लोगों से घर में ही रहने और सभी खिड़की दरवाजे बंद करने की अपील की है.
दक्षिण कोरिया में स्थित एक लिथियम बैट्री प्लांट में सोमवार को भयानक आग लग गई थी जिसकी वजह से लगभग 22 लोगों की मृत्यु हो गई और आठ लोग घायल हो गए. यह जानकारी अल जजी़रा की एक रिपोर्ट द्वारा प्राप्त हुई है. इससे पहले मिली जानकारी में 16 लोगों की मृत्यु और तीन लोगों को घायल बताया गया था. लेकिन बाद में कोरिया अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 22 शव मिले हैं. यह शव दक्षिण कोरिया के अधिकारियों को सियोल से 45 किलोमीटर दक्षिण में स्थित लिथियम बैट्री प्लांट के एक कारखाने से मिले.
मिली हुई जानकारी के अनुसार, 18 चीन के मजदूर और एक लाओशियन का मजदूर बनने वाले लोगों में शामिल है. फायर फाइटिंग ऑफिसर किम जिनयंग ने निगमित अधिकारियों से मिली जानकारी के बारे में बताते हुए कहा कि अभी कुछ करने वाले कर्मचारियों का पता नहीं चल पाया है कि वह किस देश से है.
आज सुबह लगी थी आग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लिथियम बैट्री प्लांट में सुबह 10:30 बजे आग लगी थी. इस आग पर काबू दोपहर 3:00 के बाद पाया गया. दक्षिण कोरिया सैमसंग, एलजी एनर्जी सॉल्यूशन, एसके ऑन जैसी बहुत सी बड़ी और प्रसिद्ध कंपनियों का गढ़ कहलाता है. साथ ही दक्षिण कोरिया लिथियम बैटरी के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है क्योंकि यह लिथियम बैटरी का प्रमुख एक्सपोर्टर देश है.
घर से न निकलने की थी सलाह
सभी अधिकारियों को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यू सुक-योल लोगों के बचाव और लोगों को खोजने पर ध्यान देने के सभी जरूर की चीज और कर्मचारियों को एकजुट होने का निर्देश दिया है. इन सब चीजों की जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय से मिली है. आग लगने की वजह से लिथियम बैटरी प्लांट से निकल रहे धुएं के कारण अधिकारियों ने लोगों के लिए बहुत सी गाइडलाइन जारी की है. और लोगों को घर से बाहर न निकलने घर पर रहने और सभी खिड़की दरवाजों को बंद रखने की अपील की है.
थर्मल रन इस लगी आग का एक कारण हो सकता है ऐसा तब होता है जब बैटरियों मैं छेद किया जाता है या तो वह ज्यादा गर्म हो जाती है ऐसा लैपटॉप फोन इलेक्ट्रिक करो में भी हो सकता है. बैटरियां ज्यादा गर्म हो जाने से विस्फोट या आग लग सकती है.